उन्होंने बताया कि, लॉक डाउन के दौरान अब तक कुल 30 प्राथमिकियां दर्ज कराई गई जिनमें कुल 52 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी के आधार पर कई लोगों को जेल भेजा जा रहा है तथा कईयों की तलाश की जा रही है.
- बगैर पास तथा आवश्यक कागजातों के चल रहे वाहन चालको से वसूला जा रहा जुर्माना
- लगातर चलाया जा रहा अभियान, बगैर हेलमेट अथवा डबल लोड निशाने पर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन के दौरान अब तक कुल 2268 वाहनों से 18 लाख 56 हजार 500 रुपयों का जुर्माना वसूला गया है. साथ ही यह अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है. वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर दो सवारी अथवा एक कार में ड्राइवर के अतिरिक्त दो सवारी से अधिक पाए जाने पर जुर्माना वसूला जा रहा है. साथ ही बगैर हेलमेट तथा आवश्यक कागजातों के वाहन चालन कर रहे लोगों से भी जुर्माना वसूला जा रहा है. यह जानकारी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी.
उन्होंने बताया कि, लॉक डाउन के दौरान अब तक कुल 30 प्राथमिकियां दर्ज कराई गई जिनमें कुल 52 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी के आधार पर कई लोगों को जेल भेजा जा रहा है तथा कईयों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि, लोग लॉक डाउन की अवधि में संयम का परिचय देते हुए आवश्यक वस्तुओं की आवश्यकता पूरी करने हेतु हेल्पलाइन से सहयोग मांगे. बगैर किसी अत्यावश्यक कार्य के घर से बाहर नहीं निकला जाए. साथ ही निजी चार पहिया वाहनों के संचालन के दौरान पास आवश्यक रूप से बनवाया जाए.
वीडियो :
0 Comments