साबित खिदमत फाउंडेशन के साथ नगर कोतवाल ने की जरूरतमंदों की मदद ..

कहा कि, मुसीबत के समय ही अपनों की पहचान होती है. साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा लगातार जिन परिवारों को राहत पहुंचाई जा रही है उनकी दुआओं से निश्चित ही फाउंडेशन मानवता की सेवा के लिए लगातार अपनी तत्परता कायम रखेगा. 

- नगर के नया बाजार में 40 परिवारों के बीच किया गया राहत वितरण
- कहा- आगे भी समाज की सेवा में रहेंगे समर्पित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा लगातार निभाई जा रही है. संस्था के बैनर तले सोमवार को एक बार फिर तकरीबन 40 लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराई गई. अच्छी बात यह रही कि, इसमें नगर कोतवाल रंजीत कुमार ने भी अपना सहयोग दिया. विधि-व्यवस्था के संधारण के बीच समय निकालकर वह हौसला अफजाई के लिए नया बाजार पहुंचे जहां फाउंडेशन के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम, सचिव साबित रोहतासवी, मदरसा दारुल उलूम अशरफिया के सचिव डॉ. निसार अहमद समेत फाउंडेशन के तमाम सदस्यों के बीच लोगों को राहत पहुंचाई गई. खास बात यह रही कि वितरण कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण अनुपालन कराया गया.

मौके संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि, मुसीबत के समय ही अपनों की पहचान होती है. साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा लगातार जिन परिवारों को राहत पहुंचाई जा रही है उनकी दुआओं से निश्चित ही फाउंडेशन मानवता की सेवा के लिए लगातार अपनी तत्परता कायम रखेगा. संस्था के सचिव तथा प्रख्यात उद्घोषक साबित रोहतासवी ने कहा कि, मजलूमों की खिदमत करने के लिए ही संस्था का निर्माण किया गया है. संस्था आगे भी मानवता की सेवा के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करते रहेगी. संस्था के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि, कोरोना संकटकाल में देशवासियों को एकजुटता तथा आपसी भाईचारे के माहौल के बीच एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. साथ ही लॉक डाउन का भी कठोरता से अनुपालन करना चाहिए तभी हमारा देश कोरोना की इस जंग में जीत का परचम लहराएगा. मौके पर मुर्शीद रज़ा हरेंद्र यादव, मो. शाकिर, आशीष कुमार, माहताब आलम समेत कई लोग मौजूद रहे.













Post a Comment

0 Comments