कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल योद्धाओं को किया गया सम्मानित ..

बताया कि, कोरोना संकट के दौरान पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा सफाई कर्मियों की भूमिका बेहद ही महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही अन्य अधिकारी भी जी जान से इस महामारी के खिलाफ हो रही जंग में शामिल हैं.

- भाजपा ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान
- जिला से लेकर प्रखंड मुख्यालयों तक कोरोना योद्धाओं के सम्मान की योजना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना संकट से लड़ रहे पुलिसकर्मी और सफाई कर्मियों तथा पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. भाजपा की जिलाध्यक्ष माधुरी कुँवर ने सभी को सम्मान पत्र प्रदान किया.

इस बाबत जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि, कोरोना संकट के दौरान पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा सफाई कर्मियों की भूमिका बेहद ही महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही अन्य अधिकारी भी जी जान से इस महामारी के खिलाफ हो रही जंग में शामिल हैं. 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. सभी जांबाज़ योद्धाओं को प्रधानमंत्री के निर्देश पर सम्मान पत्र प्रदान किया जा रहा है. यह सम्मान पत्र न सिर्फ जिला मुख्यालय बल्कि प्रखंड मुख्यालयों पर भी कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मियों को प्रदान किया जाएगा.

भाजपा नेत्री ने लोगों से आह्वान किया कि, वह लॉक डाउन का अनुपालन करके देश को कोरोना वायरस जैसी घातक और संक्रामक बीमारी से मुक्ति दिलाने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि, लोग यदि लॉक डाउन का बेहतर ढंग से अनुपालन करे तो कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में निश्चय ही भारत की विजय होगी.













Post a Comment

0 Comments