जारी कोरोना बुलेटिन में उन्होंने बताया कि, जिले से अब तक कुल 92 सैंपल जांच के लिए पटना गए थे जिनमें से 52 का रिपोर्ट नेगेटिव आ चुका है. 40 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी आनी शेष है.
- सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी जानकारी
- अब तक मिले 52 रिपोर्ट निगेटिव, 40 की रिपोर्ट आनी बाकी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "जिले में पहुंचे तबलीगी जमात के कुल 13 लोगों कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. जांच के लिए उनका सैंपल पटना भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. इसके अतिरिक्त अब तक कुल 52 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें सभी रिपोर्ट नेगेटिव है." यह कहना है सूचना सह जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार का.
पत्रकारों के लिए जारी कोरोना बुलेटिन में उन्होंने बताया कि, जिले से अब तक कुल 92 सैंपल जांच के लिए पटना गए थे जिनमें से 52 का रिपोर्ट नेगेटिव आ चुका है. 40 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी आनी शेष है.
बता दें कि, बस्तर जिले में अब तक एक भी कोरोनावायरस संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है. उधर, आज प्राप्त रिपोर्ट प्रशासन को सुकून पहुंचाने वाली है. हालांकि, अभी अन्य 40 व्यक्तियों की रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि, जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की क्या स्थिति है.
0 Comments