बताया कि, साबित खिदमत फाउंडेशन ने यह प्रण लिया है कि, हर व्यक्ति लॉक डाउन का अनुपालन करे. इसका अनुरोध सभी से किया जा रहा है. साथ ही लोगों को जरूरत की चीजें उनके घरों तक पहुंचाई जा रही हैं जिससे कि, वह घरों से बाहर ना निकले.
- घरों से ही अल्लाह की इबादत करने की अपील
- जरूरतमंद परिवारों के बीच पहुंचाया गया राशन व हलवा बनाने का सामान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी नौ अप्रैल को मनाई जाने वाली शब-ए-बारात में मुस्लिम धर्मावलंबियों से घरों में ही नमाज पढ़ने, कुरान की तिलावत और अल्लाह से दुआएं मांगने की अपील मदरसा दारुल उलूम अशरफिया मुख्ताररूउल उलूम के द्वारा की गई है. इसी क्रम में साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों के साथ साथ अन्य धर्म के जरूरतमंद लोगो के घरों पर आटा, चीनी, सूखा दूध व मोमबत्तियां आदि पहुंचा कर यह अपील की है कि, सभी शब-ए-बारात के दौरान अपने घरों की सजावट करते हुए हलवा बनाकर अपना एवं अपने स्वजनों का मुंह मीठा करें एवं अल्लाह से यह दुआ करें कि, वह जल्द से जल्द देश से कोरोना संकट को दूर करें.
इस बाबत जानकारी देते हुए साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि, फाउंडेशन के द्वारा 50 जरूरतमंद परिवारों को गोद लिया गया है, जिनके बीच आटा, चीनी, दाल तथा सूखा दूध पहुंचाया गया है. जिससे कि, वह त्यौहार के दिन हलवा बनाकर अल्लाह की इबादत कर सकें. हालांकि, न सिर्फ मुस्लिम धर्मावलंबियों बल्कि अन्य धर्म के लोगों के बीच यह सामग्री पहुंचाई गई है ताकि, सभी लोग हलवा खा कर अपना मुंह मीठा कर सकें. संस्था के सचिव साबित रोहतासवी ने बताया कि, साबित खिदमत फाउंडेशन ने यह प्रण लिया है कि, हर व्यक्ति लॉक डाउन का अनुपालन करे. इसका अनुरोध सभी से किया जा रहा है. साथ ही लोगों को जरूरत की चीजें उनके घरों तक पहुंचाई जा रही हैं जिससे कि, वह घरों से बाहर ना निकले. उन्होंने बताया कि, मंगलवार को भी राहत सामग्री वितरण के दौरान लोगों के घरों तक सभी सामान पहुंचाए गए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का क्रम ना टूटे.
उन्होंने बताया कि, राहत वितरण को सफल बनाने में मो. शाकिर, महताब आलम, मुर्शीद रजा, हरेंद्र कुमार, जहीर अंसारी समेत फाउंडेशन के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा.
0 Comments