लॉक डाउन में जन सहयोग के लिए जिला कांग्रेस ने जारी किया टोल फ्री नंबर ..

जिला कांग्रेस कमेटी अपने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-123-7330 के सहयोग से जिले भर में कोरोना संक्रमण और उससे उपजी परिस्थितियों के कारण जनता को हो रही परेशानियों को प्राप्त कर जिला प्रशासन एवं आपदा केंद्र तक पहुंचाएगी. 

- जिलाध्यक्ष ने कहा, आम जनमानस की परेशानियों को दूर करने के लिए उठाया कदम
- दोनों अनुमंडल के प्रत्येक प्रखंड के लोग दर्ज करा सकते हैं अपनी समस्याएं

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कोरोना महामारी के विरुद्ध जनता के सहयोग के उद्देश्य से एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस बाबत एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने बताया कि विकट परिस्थिति में जनता के सहयोग के साथ प्रशासन का सहयोग भी किया जाना सामाजिक व्यक्ति का कर्तव्य है.

ऐसे में जिला कांग्रेस कमेटी अपने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-123-7330 के सहयोग से जिले भर में कोरोना संक्रमण और उससे उपजी परिस्थितियों के कारण जनता को हो रही परेशानियों को प्राप्त कर जिला प्रशासन एवं आपदा केंद्र तक पहुंचाएगी. साथ ही यह सुनिश्चित करेगी कि, एकत्रित सभी सूचनाओं से प्राप्त आम जनता की परेशानियों का समाधान हो सके.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि, इस विकट काल में जनता स्वयं को उपेक्षित ना समझे. उन्होंने कहा कि, जिला कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता इस हेल्पलाइन से दोनों अनुमंडल प्रत्येक प्रखंड से जुड़े हुए हैं तथा एक केंद्रीय कार्यालय इसकी निगरानी कर रहा है. सभी प्राप्त सूचनाओं को एकत्रित कर जिला प्रशासन को सूचित किया जाएगा एवं स्थिति अनुसार उन परेशानियों का समाधान प्रशासन एवं पार्टी की सहभागिता से किया जाएगा.













Post a Comment

0 Comments