गाजीपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज, बक्सर में हड़कंप, प्रशासन सतर्क ..

बताया जा रहा है कि, जिले के लोग गंगा व कर्मनाशा नदी से लेकर सड़क मार्ग से भी सब्जी और दवा की खरीद के नाम पर आते जाते रहते हैं जिससे कि संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में सड़क तथा जलमार्ग से आवागमन पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, एंबुलेंस को इस रूप से मुक्त रखा गया है.

- एंबुलेंस को छोड़कर सीमावर्ती जिले से आवागमन पर रोक
- जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने बैठक कर लिया फैसला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बक्सर जिले में भी हड़कंप मच गया है. ऐसे में सीमावर्ती चौसा प्रखंड मुख्यालय में एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय, एसडीपीओ सतीश कुमार, की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें बताया गया कि, सीमावर्ती जिले में जहां पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं वहीं, कई संदिग्ध भी सामने आए हैं. 


बताया जा रहा है कि, जिले के लोग गंगा व कर्मनाशा नदी से लेकर सड़क मार्ग से भी सब्जी और दवा की खरीद के नाम पर आते जाते रहते हैं जिससे कि संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में सड़क तथा जलमार्ग से आवागमन पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, एंबुलेंस को इस रूप से मुक्त रखा गया है.

इस बाबत बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि, पड़ोसी जिले में पॉजिटिव मरीज से मिलने के बाद सीमा को सील करते हुए कर्मनाशा नदी के तट से आवागमन पर चौकसी जारी है वहीं, सिकरौल, जलीलपुर, डिहरी, रामपुर, बनारपुर, चौसा के दर्जनभर गंगा घाटों पर निगरानी की जा रही है.













Post a Comment

0 Comments