रेडक्रॉस ऐसे कर्मवीरों का सम्मान करती है जो देश व समाज के लिए अपने कर्तव्य के पथ पर अडिग हैं. उन्होंने कहा कि, देश में जारी लॉक डाउन के दौरान सभी लोगों को अपने घरों में रहते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकना चाहिए.
- बक्सर व डुमरांव में बांटे बिस्किट,नमकीन व साबुन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर तथा डुमरांव नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अपने कर्तव्य का अनुपालन कर रहे पुलिसकर्मियों के बीच आईटीसी के डिस्ट्रीब्यूटर बिट्टू सिंह तथा रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी के द्वारा बिस्किट, नमकीन, डिटॉल साबुन और पानी का बोतल देकर उनकी हौसला अफजाई की गई.
इस बाबत जानकारी देते हुए श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि, डुमराँव में तकरीबन 80 पुलिसकर्मियों तथा बक्सर में 100 पुलिसकर्मियों के बीच में यह वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि, रेडक्रॉस ऐसे कर्मवीरों का सम्मान करती है जो देश व समाज के लिए अपने कर्तव्य के पथ पर अडिग हैं. उन्होंने कहा कि, देश में जारी लॉक डाउन के दौरान सभी लोगों को अपने घरों में रहते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकना चाहिए.
0 Comments