इस दौरान पुलिसकर्मियों की टीम उनके साथ चल रही थी जो कि, सड़क पर बेमतलब घूम रहे लोगों को फटकारते हुए घरों पर जाने की बात कह रहे थे. इसके अतिरिक्त एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय स्वयं ही अपनी गाड़ी में बैठे हुए माइकिंग भी कर रहे थे.
- पूरे नगर का किया भ्रमण लोगों को दी घरों में रहने की हिदायत
- माइकिंग के द्वारा भी की गई घरों में रहने की अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए डीएम अमन समीर, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा तथा एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय मंगलवार को स्वयं ही बक्सर की सड़कों पर गश्त लगाते नजर आए. इस दौरान पुलिसकर्मियों की टीम उनके साथ चल रही थी जो कि, सड़क पर बेमतलब घूम रहे लोगों को फटकारते हुए घरों पर जाने की बात कह रहे थे. इसके अतिरिक्त एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय स्वयं ही अपनी गाड़ी में बैठे हुए माइकिंग भी कर रहे थे. जिससे कि वह लोगों को यह संदेश दे रहे थे कि, कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने का यही एक उपाय है. अधिकारियों ने पूरे नगर के साथ-साथ नया बाजार तक गश्त लगाई जिसके कारण शाम को जिन गलियों में भीड़-भाड़ नजर आती थी वहां भी सन्नाटा पसरा नजर आया.
दरअसल लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए प्रशासन जहां बार-बार लोगों से अपील कर रहा है वहीं लोग हैं जो मानने को तैयार नहीं. दूसरी तरफ कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले यह बता रहे हैं कि लॉक तोड़ने इतनी बड़ी सजा लोगों को मिल रही है. यह महज संयोग ही है कि, बक्सर में अभी तक कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन, एक सच यह भी है कि, बक्सर के 40 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. ऐसे में माना जा रहा है कि, लॉक डाउन का सही अनुपालन ही एक ऐसा अस्त्र है जो कोरोना पर विजय दिलाने में सहायक सिद्ध हो सकता है.
लॉक डाउन के दौरान सड़क पर मटरगश्ती करने वाले बाइकर्स पर नकेल कसते हुए पुलिस ने अब तक तकरीबन साढे पांच लाख रुपयों का जुर्माना भी वसूला है इसके साथ ही प्रशासन ड्रोन कैमरे से भी लोगों की निगरानी कर रही है.
0 Comments