डीएम ने लिया खाद्य आपूर्ति तथा स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ..

खाद्यान्नों का उठाव ससमय सुनिश्चित कराने के लिए वाहनों की संख्या बढ़ाई जाए. अतिरिक्त वाहनों में लोड सेल अनिवार्य रूप से लगाए जाए. उन्होंने एजीएम को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने को भी कहा. गोदामों में हाथ धोने के स्थलों को बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया.

- एफसीआई तथा एसएससी के गोदामों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
- चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के लिए भी पहुंचे थे जिलाधिकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला अमन समीर के द्वारा एफसीआई एवं एसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि, खाद्यान्नों का उठाव ससमय सुनिश्चित कराने के लिए वाहनों की संख्या बढ़ाई जाए. अतिरिक्त वाहनों में लोड सेल अनिवार्य रूप से लगाए जाए. उन्होंने एजीएम को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने को भी कहा. गोदामों में हाथ धोने के स्थलों को बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया.

खाद्यान्न गोदामों के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के द्वारा की गई आवश्यक तैयारियों एवं दी जा रही चिकित्सकीय सेवाओं का जायजा लिया.













Post a Comment

0 Comments