गिरफ्तार कर लिया गया जिन्हें बाद में थाने के स्तर से जमानत दे दी गई. साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि, यदि वह दोबारा इस तरह का कार्य करते हैं तो उनके विरुद्ध और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.
- नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति रोड से हुई दुकानदार की गिरफ्तारी
- इटाढ़ी थाना क्षेत्र में निर्माण कार्य करा रहे व्यक्ति भी गिरफ्तार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर जिले में लागू लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में विभिन्न थाना क्षेत्रों से पिछले 2 दिनों के अंदर कई लोगों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया इन लोगों में बक्सर नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति रोड में बुधवार को लॉक डाउन में तय समयावधि का उल्लंघन का दुकान खोलने के आरोप में एक किराना दुकानदार मनोज साह को गिरफ्तार कर लिया गया जिन्हें बाद में थाने के स्तर से जमानत दे दी गई. साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि, यदि वह दोबारा इस तरह का कार्य करते हैं तो उनके विरुद्ध और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इसी प्रकार मंगलवार को इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव में अपने घर का निर्माण कार्य करवाने के आरोप में कृष्ण बिहारी दूबे तथा आनंद दुबे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें कृष्ण बिहारी दूबे को गिरफ्तार भी किया गया. बाद में जमानतीय धारा होने के कारण उन्हें थाने से जमानत दे दी गई. लेकिन, यह सख्त चेतावनी भी दी गई कि वह लॉक डाउन का उल्लंघन किसी प्रकार से ना करें.
0 Comments