लोगों की मदद से लगातार जनसेवा कर रही है रेडक्रॉस ..

जरूरतमंद परिवारों के बीच 5 किलोग्राम आटा, चावल, गुड़, आलू, सरसों तेल, साबुन आदि का वितरण किया गया. आगे भी जरूरत के हिसाब से ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके बीच राशन सामग्री मुहैया कराई जाएगी.

- नियमित रूप से चलाया जा रहा है राहत वितरण अभियान
- 2 दिन में डेढ़ सौ लोगों के बीच बांटी गई राहत सामग्री


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा स्थानीय इस्माइलपुर मोहल्ले में जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण किया गया इस दौरान तकरीबन 50 लोगों को सूखा राशन उपलब्ध कराया गया मौके पर रेड क्रॉस के राज्य कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल आपदा के राज ऋषि सिंह तथा वाइस चेयरमैन डॉ शशांक शेखर समेत कई लोग मौजूद थे. इसके पूर्व मंगलवार को रोटरी क्लब ऑफ बक्सर के द्वारा 100 जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम बक्सर नगर के रेडक्रॉस पॉली क्लिनिक परिसर में संपन्न हुआ. मौके पर रोटरी के चेयरमैन डॉ. रमेश कुमार सिंह ने अपने हाथों से जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन का वितरण किया.

इस बाबत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, 100 जरूरतमंद परिवारों के बीच 5 किलोग्राम आटा, चावल, गुड़, आलू, सरसों तेल, साबुन आदि का वितरण किया गया. आगे भी जरूरत के हिसाब से ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके बीच राशन सामग्री मुहैया कराई जाएगी.

राहत वितरण के दौरान रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर दीपक अग्रवाल, रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, डुमराँव सचिव मोहन गुप्ता, आपदा प्रबंधक डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल के साथ-साथ रोटरी के एसएम साहिल, महेंद्र पांडेय, राजकुमार सिंह, सौरभ कुमार तिवारी उपस्थित रहे.













Post a Comment

0 Comments