हथियार के बल पर गैस वेंडर से ग्यारह हजार रुपये की लूट ..

रविवार को गैस बांटने के लिए वह वीर कुंवर सिंह मोहल्ले में पहुंचे थे. जहां एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आए. इससे पहले कि वेंडर कुछ समझ पाते अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर उनके पॉकेट में रखे ग्यारह हजार रुपये तथा मोबाइल भी लूट लिया. 


- नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी की घटना.
- तीन की संख्या ने बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शहर के वीर कुंवर सिंह मोहल्ले में रविवार की शाम एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर इंडेन गैस एजेंसी के वेंडर से ग्यारह हजार रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भागने में सफल रहे. बताया जाता है कि, लोधास के रहने वाले रति लाल रविवार को गैस बांटने के लिए वह वीर कुंवर सिंह मोहल्ले में पहुंचे थे. जहां एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आए. इससे पहले कि वेंडर कुछ समझ पाते अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर उनके पॉकेट में रखे ग्यारह हजार रुपये तथा मोबाइल भी लूट लिया. 

वेंडर ने इस घटना की सूचना एजेंसी मालिक और नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी जारी है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.













Post a Comment

0 Comments