देशहित में एकजुट हुए भारतीय, दीयों की रोशनी से दृश्यमान हुआ अलौकिक नजारा ..

दियों को जलाने के साथ-साथ बच्चियों तथा महिलाओं ने खूब रंग बिरंगी रंगोलियां भी बनाई. इस दौरान कहीं भारत का मानचित्र बना दिया गया था तो कहीं, लाल-पीले हरे रंगों से सुंदर सुंदर फूल बनाया गए थे. 
स्वजनों के साथ दिये तथा मोमबत्ती जलाते साबित रोहतासवी

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक साथ जले हर घर में दिए
- कोरोना के खिलाफ जंग में सभी ने दिया एकजुटता का संदेश
अपने घर पर दीप प्रज्वलित करते हुए रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ना कोई जात, ना कोई जमात एक ही समय सबने जब अपने अपने घरों में बिजली के बल्ब बंद करते हुए दीए जलाए तो ऐसा लगा जैसे चैत्र के महीने में दीपावली का नजारा दिख रहा हो. हर एक व्यक्ति के लिए शायद यह उनके जीवन का पहला अनुभव जब इस प्रकार लोगों ने कोरोना से लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए एक समय में एक साथ मिलकर दीपों की रोशनी प्रज्वलित की होगी. 
अपने घर पर मोमबत्ती जलाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता विकास तिवारी

इस दौरान जिसने दीप नहीं जलाए वह मोमबत्ती जला रहे थे और जिनके पास मोमबत्ती भी नहीं थी वह मोबाइल के फ्लैशलाइट को जलाकर ही प्रकाश पुंज को रोशनी दे रहे थे. हालांकि, यह दीपावली किसी एक धर्म अथवा वर्ग के लिए नहीं थी बल्कि, यह पहली बार पूरे देश तथा देशवासियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए मनाया जा रहा त्योहार था. 
अपने घर पर बड़ी सी मोमबत्ती लेकर कोरोना के खिलाफ हुंकार भरते लोजपा नगर अध्यक्ष सुप्रभात गुप्ता

खूब हुई दियों तथा मोमबत्तियों की खरीदारी:

शाम को दिए जलाने के लिए हर घर तथा हर वर्ग के लोगों ने पहले से तैयारियां कर रखी थी. पूरे दिन कुम्हार टोली से दियों की खरीदारी होती रही देर शाम तक लोग दिए खरीदते रहे कई लोगों ने दियों की जगह मोमबत्तियां भी जलाई.
अपने घर पर स्वजनों के साथ दीप प्रज्वलित करते जदयू जिला उपाध्यक्ष रवि राज

ड्रोन कैमरे से नजारों को कैद करने की रही होड़

बक्सर नगर में कई लोगों ने ड्रोन कैमरे की मदद से जगमग रोशनी से परिपूर्ण नजारों को कैमरे में कैद करने की कोशिश थी. नगर के विभिन्न इलाकों में कई ड्रोन कैमरे हवा में उड़ते दिखाई दे रहे थे.
स्वजनों के साथ भारत का मानचित्र बना दीप जलाते विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मीडिया प्रभारी रामनाथ ओझा

खूब बनी रंगोली, बच्चों ने फोड़े पटाखे:

दियों को जलाने के साथ-साथ बच्चियों तथा महिलाओं ने खूब रंग बिरंगी रंगोलियां भी बनाई. इस दौरान कहीं भारत का मानचित्र बना दिया गया था तो कहीं, लाल-पीले हरे रंगों से सुंदर सुंदर फूल बनाया गए थे. दीपों को जलते देख बच्चों ने भी दीपावली में बच्चे पटाखे निकाले और हर्षोल्लास के साथ उन्हें फोड़ते हुए कोरोना के खिलाफ संकल्पित होने में भागीदारी दी.
सोमेश्वर स्थान में युवाओं के द्वारा दीपों से सजाया गया भारत का मानचित्र

सोमेश्वर स्थान में युवाओं ने भारत का मानचित्र बनाकर दीप प्रज्वलित किया. जिसमें सत्यम कुमार पांडेय,गुड्डू चौधरी ,सोनू चौधरी,आनंद चौधरी, कुछ चौधरी,विक्की चौधरी, अजय साहनी,राजेश चौधरी, विकास चौधरी, सूर्यदेव सिंह, अच्छेलाल चौधरी,बंटी चौधरी, मनोज चौधरी, प्रेम कुमार आदि शामिल थे.

बताते चलें कि, कोरोना संक्रमण की महामारी को चुनौती देने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात नौ बजे नौ मिनट के लिए देशवासियों से ऐसा किए जाने की अपील की थी. जिसमें घरों में जलते बिजली के प्रकाश को बुझा कर दीये, मोमबत्ती, मोबाइल का फ्लैशलाइट आदि जलाकर देश के लिए समर्पण के प्रति एकजुटता का परिचय देने को कहा था. जिससे इस विषम परिस्थितियों में लोगों का आत्मविश्वास और मनोबल ऊंचा रहे.  प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रयास को लोग चाहे जो भी राजनीतिक रंग दें. परन्तु, देश से बड़ा धर्म कोई दूजा नहीं है और इसी कारण सबों ने इसका समर्थन खुलकर करते हुए कैंडिल, दिए जलाए हैं. 
पांडेय पट्टी लोयोला स्कूल में की गई दीपों की सजावट

लोगों ने दिखाई समझदारी, चालू रखे पंखे, फ्रिज

कोरोना के विरुद्ध इस युद्ध में लोगों को अपने-अपने घरों के बल्ब भले ही बंद कर दिए इसमें एक समझदारी भी दिखाई कि घरों के पंखे, फ्रिज, कूलर, इन्वर्टर आदि को चालू रखा. दरअसल, बिजली से जुड़े कुछ जानकारों ने ऐसा नहीं किए जाने पर अचानक से बिजली की फ्रीक्वेंसी के बढ़ जाने से थर्मल पावर के ट्रांसफार्मर के ट्रिप कर जाने का अंदेशा व्यक्त कर रहे थे. हालांकि, ऊर्जा विभाग द्वारा यह कहा जा चुका था कि ऐसा कुछ भी नहीं है और इसके लिए पूरी तैयारी है लेकिन, लोगों ने भी ऐसा कोई मौका नहीं दिया जिससे कि, किसी प्रकार की कोई दूसरी समस्या सामने आए.
छोटका राजपुर के परसन पाह गांव में दीपों से सजाया गया घर 













Post a Comment

0 Comments