व्हाट्सएप ग्रुप में गलत वीडियो डालने वाले पुलिस कर्मी समेत दो गिरफ्तार ....

एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार को जमादार सन्तोष कुमार और युवक शम्भू पटेल पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया. एसपी का आदेश मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार ने जमादार संतोष कुमार और शंभू पटेल पर मामला दर्ज किया और जमादार सन्तोष कुमार तथा शंभू पटेल को गिरफ्तार कर लिया.

- नावानगर थाना के साइबर सेना ने ग्रुप में डाला गया था वीडियो
- एसपी ने कहा सोशल साइट पर गलत वीडियो अथवा पोस्ट डालने पर होती रहेगी कार्रवाई


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर साइबर सेनानी ग्रुप में गंदी वीडियो और फोटो डालना जमीदार को महंगा पड़ गया. एसपी के आदेश के बाद जमादार समेत दो लोगों के खिलाफ नावानगर थाना में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामला दर्ज करते ही जमादार तथा एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया. वही एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा की इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. 


गिरफ्तार जमादार नावानगर में पदस्थापित संतोष कुमार हैं वहीं दूसरा युवक सोनवर्षा का रहने वाला शम्भू पटेल बताया जाता है. बताया जाता है कि, रविवार की सुबह सोनवर्षा के रहने वाले शम्भू पटेल ने सोनवर्षा ओपी थाने द्वारा बनाए गए सेनानी ग्रुप में एक गलत वीडियो डाल दिया. इसके बाद जमादार संतोष कुमार ने वीडियो को नावानगर थाना द्वारा बनाए गए सेनानी ग्रुप में डाल दिया. इसी बीच इसकी सूचना एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को मिली. वीडियो देखते ही एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा भड़क गए. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार को जमादार सन्तोष कुमार और युवक शम्भू पटेल पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया. एसपी का आदेश मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार ने जमादार संतोष कुमार और शंभू पटेल पर मामला दर्ज किया और जमादार सन्तोष कुमार तथा शंभू पटेल को गिरफ्तार कर लिया.

इस बाबत पूछने पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, जमादार और एक युवक पर पुलिस ग्रुप में गलत वीडियो डालने पर कार्रवाई की गई है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अगर कोई व्यक्ति भी किसी व्हाट्सएप ग्रुप अथवा किसी सोशल प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार का गलत वीडियो या कोई पोस्ट डालता है तो उसके खिलाफ पुलिस साइबर अपराध मामले के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई करेगी.













Post a Comment

0 Comments