रसोई गैस वेंडर से हथियारबंद उच्चकों ने की लूट, एक गिरफ्तार ..

इसी दौरान आगे सुनसान इलाका पाकर दो उचक्के पहुंचे जिनमें से एक ने कट्टे का भय दिखाकर वेंडर की जेब में रखा तकरीबन 6 हज़ार रुपये नगद एवं एक मोबाइल फोन लूट लिया. इस घटना के बाद बेहद डरे-सहमे गैस वेंडर एजेंसी पर पहुंचे और आपबीती सुनाई.

- लॉक डाउन के दौरान रसोई गैस वेंडर से लूट की तीसरी घटना
- नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी की घटना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन के दौरान जहां पूरे जिले की पुलिस इसका अनुपालन कराने के लिए प्रयासरत है वहीं, इस संकटकालीन परिस्थिति में भी कुछ उचक्के अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे. नगर थाना क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान रसोई गैस वेंडरों से लगातार लूट की वारदातें सामने आ रही है. अब तक लूट अथवा छिनैती के दो मामले सामने आए हैं. इसी क्रम में गुरुवार को भी योगेंद्र नाथ इंडेन गैस एजेंसी के ठेला वेंडर से हथियारबंद उच्चकों तकरीबन 6 हज़ार रुपयों की लूट कर ली और आराम से चलते बने. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में दिन के तकरीबन 11:30 बजे हुई.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए चीनी मिल मोहल्ले में अवस्थित योगेंद्र नाथ गैस एजेंसी के संचालक मृत्युंजय ने बताया कि, दिन में तकरीबन 11:30 बजे नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय मुन्ना सिंह के घर के पास की गली में उनका ठेला वेंडर महेंद्र गैस की डिलीवरी करने पहुंचा था. इसी दौरान आगे सुनसान इलाका पाकर दो उचक्के पहुंचे जिनमें से एक ने कट्टे का भय दिखाकर वेंडर की जेब में रखा तकरीबन 6 हज़ार रुपये नगद एवं एक मोबाइल फोन लूट लिया. इस घटना के बाद बेहद डरे-सहमे गैस वेंडर एजेंसी पर पहुंचे और आपबीती सुनाई.

मामले में पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, घटना की जानकारी प्राप्त हुई है लेकिन, आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उधर देर शाम मिली जानकारी के मुताबिक लूट में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, पुलिस ने अभी इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया.













Post a Comment

0 Comments