शर्तों के साथ शुरु होगा ईंट भट्ठों का संचालन ..

ईंट-भट्ठों के संचालन के दौरान उनके मालिकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि, इस दौरान वहां काम करने वाले स्थानीय मजदूरों के खाने-पीने रहने तथा सैनिटाइजेशन की सारी व्यवस्था वह करेंगे. इसके साथ ही ईंट-भट्ठों पर हैंड वॉश पॉइंट इत्यादि भी बनाए जाएंगे. 

- खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक के द्वारा दिया गया निर्देश
- मास्क, सैनिटाइजर एवं हैंडवाश पॉइंट बनाए जाने के निर्देश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक ने यह आदेश जारी किया है कि, लॉक डाउन की अवधि में सभी जिलों में ईट-भट्ठों का संचालन शुरू किया जाएगा. हालांकि, ईंट-भट्ठों के संचालन के दौरान उनके मालिकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि, इस दौरान वहां काम करने वाले स्थानीय मजदूरों के खाने-पीने रहने तथा सैनिटाइजेशन की सारी व्यवस्था वह करेंगे. इसके साथ ही ईंट-भट्ठों पर हैंड वॉश पॉइंट इत्यादि भी बनाए जाएंगे. 

इसके अतिरिक्त भट्ठा पर विभिन्न सुविधाओं को उपलब्ध करानेतथा व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए एक-दो व्यक्तियों को जिला पदाधिकारी के द्वारा पास भी निर्गत किया जाएगा. वहीं, प्राप्त आदेश के आलोक में किस प्रकार ईट-भट्ठों का संचालन किया जा रहा है इसकी समीक्षा की जिला पदाधिकारी के स्तर से समय-समय पर की जाती रहेगी.













Post a Comment

0 Comments