अब तक मिले वीडियो फुटेज के आधार पर कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है तथा कुछ की पहचान की जा रही है. सभी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार करते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
- एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ होगी कठोर
- कुछ लोगों की हो गई है पहचान, कुछ को किया जा रहा है चिन्हित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए प्रशासन के द्वारा न सिर्फ जमीन बल्कि आसमान के द्वारा भी नजर रखी जा रही है. प्रशासन के द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो बेमतलब घरों से निकलकर गलियों में भीड़ लगाए रहते हैं. बताया जा रहा है कि ड्रोन कैमरे की मदद से कुछ वीडियो फुटेज प्राप्त हुए हैं जिनके आधार पर कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है. पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ उन्हें गिरफ्तार करने की योजना भी बना रही है.
इस बाबत पूछे जाने पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, लॉक डाउन के अनुपालन के लिए बार-बार लोगों से अनुरोध किए जाने के बावजूद लोग सुधार नहीं रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के सहयोग से ड्रोन कैमरे की मदद से विभिन्न इलाकों की निगरानी शुरू कर दी गई है उन्होंने बताया कि, अब तक मिले वीडियो फुटेज के आधार पर कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है तथा कुछ की पहचान की जा रही है. सभी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार करते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
उन्होंने बताया कि, कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एकमात्र उपाय यही है कि लोग अपने अपने घरों में रहते हुए ज्यादा से ज्यादा सामाजिक दूरी बनाए रखें. बक्सर जिले के लोगों का बहुत हद तक सहयोग प्राप्त हो रहा है. बावजूद इसके कई इलाके ऐसे हैं जहां भीड़ लगने की सूचना प्राप्त हो रही थी. पुलिस ने खासकर वैसे ही स्थानों की निगरानी कराई तथा लोगों को चिन्हित किया.
बता दें कि, लॉक डाउन में ऐसे इलाकों पर नजर रखने के लिए हाई रेजोल्यूशन वाले ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है जहां पुलिस वाहनों का पहुंचना संभव नहीं हो पाता. खास बात यह है कि, नगर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी इनका इस्तेमाल किया जा रहा है.
0 Comments