साबित खिदमत फाउंडेशन के हाथों को मजबूत करने के लिए आगे आए पुलिसकर्मी

बताया कि, सोमवार को हुए राशन वितरण कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों का भी सहयोग मिला. समाज के कई अन्य लोग भी धीरे-धीरे चर्चा की इस पहल की सराहना करते हुए संस्था के अभियान से जुड़ रहे हैं तथा जुड़ने की इच्छा जता रहे हैं. 

- साबित खिदमत फाउंडेशन द्वार 60 जरूरतमंद परिवारों को बांटी गयी राहत सामग्री की आठवीं खेप
- परमिशन की सहायता से और लोगों के मदद के लिए आगे आ रहे सामाजिक लोग.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: साबित खिदमत फाउंडेशन के बैनर तले एक बार फिर जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया गया. फाउंडेशन द्वारा नागत के जिन 60 जरूरतमंद परिवारों को लॉक डाउन की अवधि में गोद लेकर राशन तथा अन्य जरूरत की सामग्री पहुंचाई जा रही थी. उन्हें आठवीं खेप के रूप में चावल, आटा, आलू, तेल,  सर्फ, साबुन आदि प्रदान कर मदद की गई. खास बात यह रही कि, अबकी बार इस मदद में पुलिस महकमे के द्वारा भी सहयोग किया गया. यातायात प्रभारी अंगद सिंह, मिथिलेश झा तथा एसआई सहयोगी राकेश कुमार तथा चंदन कुमार द्वारा फाउंडेशन को आर्थिक मदद प्रदान की गई. जिससे आलू और प्याज खरीदकर जरूरतमंदों के बीच तत्काल वितरित करा दिया गया.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि, संस्था के द्वारा लॉक डाउन की अवधि में ऐसे जरूरतमंद परिवारों को गोद लिया गया है जो आम दिनों में दैनिक रोजगार से अपना पेट पालते हैं. ऐसे लोगों के सामने लॉक डाउन की अवधि में भुखमरी जैसी स्थिति आ गई थी. ऐसे में बक्सर के नया बाजार, बाजार समिति तथा अन्य इलाकों के 60 परिवारों तथा डुमरांव अनुमंडल के विभिन्न गांवों में भी तकरीबन इतने ही परिवारों को गोद लिया गया है. लॉक डाउन की अवधि में किसी भी परिवार को राशन आदि से लेकर रोजमर्रा की चीजों की कमी नहीं होने दी जा रही.

संस्था के सचिव साबित रोहतासवी ने बताया कि, सोमवार को हुए राशन वितरण कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों का भी सहयोग मिला. समाज के कई अन्य लोग भी धीरे-धीरे चर्चा की इस पहल की सराहना करते हुए संस्था के अभियान से जुड़ रहे हैं तथा जुड़ने की इच्छा जता रहे हैं. ऐसे लोगों का स्वागत है. वितरण कार्यक्रम के दौरान मो. मुर्शीद रज़ा, मो शाकिर, महताब आलम, हरेंद्र यादव, गोविंद यादव, आशीष कुमार सहित साबित खिदमत फाउंडेशन के सभी कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला.













Post a Comment

1 Comments

  1. नियमों का उल्लंघन करता बिना मास्क लगाये हुए साबित खिदमत का फाउंडर

    ReplyDelete