बताया कि, क्षेत्र में कोई भी गरीब जरूरतमंद भूखे पेट ना सोए इस बात का ख्याल करते हुए उनके द्वारा खाद्यान्न सामग्री का वितरण कराया जा रहा है. जो कि आगे भी कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस हर संभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर है.
- जरूरतमंदों के बीच बांटी गयी राहत सामग्री
- औद्योगिक थानाध्यक्ष ने कहा नहीं सोने देंगे किसी को भी भूखा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वैश्विक स्तर पर पांव पसार चुके कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने हेतु पूरे भारतवर्ष में लॉक डाउन जारी किया गया है. लॉक डाउन जारी होने के बाद से दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले मजदूरों के बीच दो जून की रोटी का व्यवस्था कर पाना भी मुश्किल हो गया है. कोरोना संकटकाल में जो विपत्ति देश और समाज पर आई है. उसे दूर भगाने के लिए जहां स्वास्थ्य संगठन लगातार काम कर रहे हैं. वहीं, खाद्यान्न सामग्री को लेकर भी एक बड़ा सवाल एक बहुत बड़े तबके के समक्ष खड़ा हो गया है. ऐसे में कई सामाजिक संस्थानों, पुलिसकर्मीयों एवं विद्यालय संचालकों तथा अन्य जनमानसों द्वारा कोरोना संकटकाल में खाद्यान्न सामग्री, भोजन पैकेट, मास्क,सैनिटाइजर इत्यादि चीजों का वितरण किया जा रहा है.
इसी क्रम में औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली मठिया पर 200 गरीबों के बीच खाद्यान्न सामग्री का वितरण औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने कार्मेल स्कूल की प्रिंसिपल इंचार्ज के हाथों वितरित कराया. इस बक्सर प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर उपस्थित रहे. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते एवं कराते हुए जरूरतमंदों के बीच में खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया साथ ही साथ जरूरतमंद लोगों को मास्क भी बाटा गया.
बताते चलें कि, औद्योगिक थानाध्यक्ष के द्वारा पूर्व में भी कोरोना संकटकाल में जरूरतमंदों के बीच में खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया था. थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि, क्षेत्र में कोई भी गरीब जरूरतमंद भूखे पेट ना सोए इस बात का ख्याल करते हुए उनके द्वारा खाद्यान्न सामग्री का वितरण कराया जा रहा है. जो कि आगे भी कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस हर संभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर है.
0 Comments