स्वयं शक्ति के राशन वितरण पर भाजपा ने पत्र लिख जाहिर की खुशी ..

लॉक डाउन के पहले दिन से ही स्वयं शक्ति के कार्यकर्ता लगभग 300 से ज्यादा परिवारों को हर रोज राशन समाग्री उपलब्ध करा रहे है. जिनके कार्यो को देखते हुए भाजपा द्वारा पत्र लिख कर उनके कार्यो का उत्साहवर्धन किया गया है. 

- लॉक डाउन के बीच जरूरत मंदों की हो रही मदद.
- 300 परिवारों के बीच प्रतिदिन बांटी जा रही राहत सामग्री

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी 21 दिनों के लॉकडाउन की मियाद अब लगभग पूरी होने को है तो वही इससे प्रभावित गरीब, मजदूरों, असहाय और जरूरतमंदों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या भी उतनी ही जटिल हो गयी है. बचे-खुचे पैसों से कुछ दिन खर्च चलाने के बाद अब लोगो के समक्ष एक वक्त का निवाला भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में लगातार लॉक डाउन के पहले दिन से ही स्वयं शक्ति के कार्यकर्ता लगभग 300 से ज्यादा परिवारों को हर रोज राशन समाग्री उपलब्ध करा रहे है. जिनके कार्यो को देखते हुए भाजपा द्वारा पत्र लिख कर उनके कार्यो का उत्साहवर्धन किया गया है. पत्र में स्वयं शक्ति द्वारा गरीबो को हर रोज राशन मुहैया कराने पर उनका अभिनंदन किया गया है और पूरे कार्यकर्ताओ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है. 

इस बाबत संगठन के कार्यकर्ता चंदन केशरी व नारायण गुप्ता ने बताया कि, लॉक डाउन के प्रथम दिन से ही 300 से ज्यादा परिवारों को हर रोज राशन समाग्री दिया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि, जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक हम उन परिवारों को राशन मुहैया कराते रहेंगे जहाँ लोग भूखे सोने को मजबूर होंगे. 

संगठन के कार्यकर्ता राजन तिवारी व सुमित गुप्ता ने भाजपा नगर अध्यक्ष निहार रंजन द्वारा पत्र जाहिर करने पर खुशी व्यक्त की और पूरे संगठन के तरफ से आभार व्यक्त किया तो वहीं, धीरज मिश्रा ने कहा कि, हमलोग तो बस अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. शहर का कोई भी परिवार भूखा न सोए यही सोचते हुए हम और हमारे साथी हर रोज राशन समाग्री का वितरण कर रहे हैं. और जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक करते रहेंगे। इस कार्य में बप्पी त्रिपाठी, विकास ठाकुर, सोनू गुप्ता, मनीष मिश्रा, राजेश मिश्रा, राज कुमार, सूरज कुमार, अजित कुमार, चुन्नु पाण्डेय आदि लोग शामिल है.













Post a Comment

0 Comments