संकट काल में कर्तव्य पथ पर अडिग पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित ..

उपस्थित होकर युवाओं व पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया. साथ ही यह भी कहा कि आज इस संकटकाल में पुलिस की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में लगातार अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में जुटे पुलिसकर्मी को सम्मानित कर हम अपना सम्मान कर रहे हैं.


- साहियार गांव के युवाओं के द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
- सिमरी थाने के थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों का हुआ सम्मान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्व व्यापी महामारी कोरोना को लेकर लगातार अदम्य साहस के साथ मानवता की सेवा के लिए संकल्पित होकर सम्पूर्ण जनता के लिए आगे आए सभी पुलिसकर्मियो के सम्मान में सहियार के सम्मानित व्यक्तियों व युवाओं के द्वारा सिमरी थाने के थानाध्यक्ष जुनैद आलम का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में जदयू के सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा ने उपस्थित होकर युवाओं व पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया. साथ ही यह भी कहा कि आज इस संकटकाल में पुलिस की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में लगातार अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में जुटे पुलिसकर्मी को सम्मानित कर हम अपना सम्मान कर रहे हैं.


कार्यक्रम का संयोजन विनय उपाध्याय व राधेश्याम उपाध्याय ने किया. थानाध्यक्ष के साथ ही सभी पुलिसकर्मी को गमछा देकर प्रधानमंत्री के पहल को भी लोगो को समझाया साथ. वहीं, पुष्प गुच्छ भेंट कर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच लॉक डाउन में सभी को सतर्क रहने का निर्देश दिया. कार्यक्रम के दौरान सभी ने खुद सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा. कार्यक्रम को सफल बनाने में गाव के सभी सम्मानित लोगो का विशेष योगदान रहा. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शंकर सिंह ने भी अपनी उपस्थिति के द्वारा सभी पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया.













Post a Comment

0 Comments