लॉक डाउन तोड़ने वालों से जुर्माना व जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रही बक्सर पुलिस ..

उन्होंने अपने सरकारी नंबर 94318 22322 को हेल्पलाइन नंबर घोषित कर दिया है. जिस पर उनके थाना क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति उनसे संपर्क कर किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकता है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वह लॉक डाउन का अनुपालन कराने के प्रयासों के साथ साथ मानवता की सेवा में भी संकल्पित प्रयास कर रहे हैं. 

- नियमित रूप से चलाया जा रहा वाहन जांच अभियान
- थानाध्यक्ष ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संकट काल में लोगों को लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए पुलिस दिन-रात कार्य कर रही है. ऐसे में विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाकर लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा हैं. औद्योगिक थाना क्षेत्र में जहां थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के नेतृत्व में यह अभियान चल रहा है वहीं, इटाढ़ी थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. उधर नगर थाना क्षेत्र में यातायात प्रभारी अंगद सिंह एवं उनकी टीम लॉक डाउन तोड़ने तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. यातायात प्रभारी ने बताया कि, उनके द्वारा नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाते हुए अनर्गल मटरगश्ती करने वाले लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है वहीं, जो लोग वास्तविक तौर पर किसी कार्य के लिए घर से बाहर निकले हैं. उन्हें सहयोग करते हुए उनके कार्य को पूरा कराया जा रहा है.

यह तो हुई कार्रवाइयों की बात. इसके अतिरिक्त पुलिस का एक दूसरा रूप भी देखने को मिल रहा है. औद्योगिक थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार जरूरतमंद लोगों के घरों तक राशन की सामग्री पहुंचा रहे हैं. उनका मानना है कि, लॉक डाउन में कई जरूरतमंद परिवारों के समक्ष भुखमरी जैसे हालात आ गए हैं. ऐसे में उन्होंने संकल्प लिया है कि उनके थाना क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए. इसके लिए उन्होंने अपने सरकारी नंबर 94318 22322 को हेल्पलाइन नंबर घोषित कर दिया है. जिस पर उनके थाना क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति उनसे संपर्क कर किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकता है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वह लॉक डाउन का अनुपालन कराने के प्रयासों के साथ साथ मानवता की सेवा में भी संकल्पित प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में अहिरौली, उमरपुर, हरिकिशुनपुर समेत कई गांवों में लगातार राशन की खेप जरूरतमंदों के बीच बांटी जा रही है. 

उनके द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के चौकीदार, स्थानीय लोगो आदि के सहयोग से वास्तविक जरूरतमंदों की सूची बनाकर सीधे वैसे लोगों के घरों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है जिससे कि, सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन होता रहे. उन्होंने बताया कि, सोमवार को भी अहिरौली तथा सारीमपुर इलाकों से ततकरीबन 200 ऐसे जरूरतमंद परिवारों की सूची आई है. सभी के यहां 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, दाल, आलू, साबुन, सर्फ तेल आदि का वितरण कराया जा रहा है. इसके अतिरिक्त जिन लोगों को दवा इत्यादि की दरकार है वह भी उन तक पहुंचाई जा रही है.














Post a Comment

0 Comments