उन्होंने कहा कि, लॉक डाउन के दौरान औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस जरूरतमंद लोगों को उनके घरों तक जरूरत के सामान पहुंचाएगी. इसके लिए 94318 22322 पर फ़ोन किया जा सकता है.
- औद्योगिक थाना क्षेत्र के हरिकिशुनपुर में किया गया वितरण.
- थानाध्यक्ष ने कहा, की जाती रहेगी मदद.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन में इन दिनों लोगों की पुलिस से यह शिकायत है कि पुलिस उन्हें सड़क पर डंडे मार रही है. पुलिस का कहना है कि लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए यह बेहद जरूरी है कि लोग घरों में रहें. पुलिसकर्मियों की मंशा कोई समझे ना समझे. इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. वह तो बस देश और समाज के लिए ली गई कसम को निभाने के लिए संकल्पित हैं.
कुछ दिनों पूर्व जहां पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के द्वारा नगर थाना क्षेत्र रंजीत कुमार के सहयोग से जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण कराया गया था वहीं, लॉक डाउन में भुखमरी की ओर अग्रसर जरूरतमंद परिवारों के बीच पुलिसकर्मियों द्वारा राहत पहुंचाने का एक और नजारा औद्योगिक थाना क्षेत्र के हरिकिशुनपुर गांव में देखने को मिला जब थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के द्वारा अनुसूचित बस्ती में पहुंचकर जरूरतमंदों के बीच आटा, चावल, तेल, मसाला, आलू, साबुन, सर्फ जैसे रोजमर्रा की जरूरत की सामग्रियों का वितरण किया गया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने व साफ-सफाई की अपील करते हुए उन्हें मास्क भी वितरित किए.
थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके द्वारा अनुसूचित बस्ती में वितरण के लिए 200 पैकेट बनाए गए थे. जिनको लेकर वह शुक्रवार को वितरण करने के लिए गांव में पहुंचे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए लोगों के बीच वितरण संपन्न कराया. हालांकि, काफी पैकेट अभी बच गए हैं जिन्हें वह आगे भी थाना क्षेत्र के गांव में वितरित कराएंगे. थानाध्यक्ष का कहना है कि समाज के प्रति पुलिस का भी कुछ उत्तरदायित्व होता है इसी उत्तरदायित्व के मद्देनजर उन्होंने ऐसे परिवारों को मदद पहुंचाने का संकल्प लिया है जो लॉक डाउन की अवधि में कई परेशानियों से जूझ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि, लॉक डाउन के दौरान औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस जरूरतमंद लोगों को उनके घरों तक जरूरत के सामान पहुंचाएगी. इसके लिए 94318 22322 पर फ़ोन किया जा सकता है.
0 Comments