कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाई गई सैनिटाइजेशन गैलरी ..

कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि सैनिटाइजेशन गैलरी में इस्तेमाल होनेवाली दवा हर्बल मेडिसिन है. दवा नाक, मुंह, आंख में चले जाने से कोई खतरा नहीं है.

- डुमराँव नगर परिषद क्षेत्र में हुआ निर्माण
- हर्बल दवाओं का किया जा रहा है सैनिटाइजेशन में प्रयोग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए बड़े शहरों में जहां सैनिटाइजेशन गलियारा बनाया जा रहा है वहीं, जिले के डुमराँव में भी इसकी शुरुआत की गई है. डुमरांव नगर परिषद के द्वारा बनाए गए सैनिटाइजेशन गलियारे  से होकर गुजरने वाले नगर के आम व खास संक्रमण से मुक्त हो सकेंगे इस सैनिटाइजेशन गलियारे का उद्घाटन शुक्रवार को नगर परिषद की चेयरमैन भागमनी देवी तथा डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह, सीओ विजय कुमार सिंह तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

 मौके पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद तथा एसडीपीओ ने कहा कि, कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि सरकारी निर्देशों का पालन हो. उन्होंने शहर के लोगों से अपील की कि, घर से न निकलें, बेहद जरूरी काम से निकले भी तो नगर परिषद प्रांगण में बने सैनिटाइजेशन गैलरी का लाभ उठाते हुए खुद को सैनिटाइज करने के उपरांत ही अपना काम करें. कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि सैनिटाइजेशन गैलरी में इस्तेमाल होनेवाली दवा हर्बल मेडिसिन है. दवा नाक, मुंह, आंख में चले जाने से कोई खतरा नहीं है. इसका लाभ सभी लोगों के साथ नप के कर्मचारी भी उठाएंगे. मौके पर नगर परिषद के कर्मी भी मौजूद थे.













Post a Comment

0 Comments