जरूरतमन्दो का सहारा बने समाजसेवी रामनाथ तिवारी

कहा कि, टीम के सदस्य पूरी तत्परता व स्वच्छता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुये अपने कार्य को कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, इस लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी कर रहे अफसरों, पुलिसकर्मियों व मेडिकल टीम, नगर परिषद  कर्मियों के हौसला बढ़ाते हुए उनका सम्मान करना चाहिए. 

- डुमरांव में कोरोना वारियर्स टीम के साथ कर रहे लोगों की मदद. 
- लॉक डाउन का अनुपालन तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की कर रहे अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना व लॉकडाउन से परेशान दिहाड़ी मजदूर, कामगारों के समक्ष तंगहाली की उत्पन्न स्थिति में डुमरांव के समाजसेवी रामनाथ तिवारी सहयोगी साबित हो रहे है.  इसके लिये वे न केवल टीम वर्क कर रहे हैं बल्कि खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. समाजसेवी रामनाथ तिवारी कोरोना वारियर्स के सहयोग से डुमरांव के साथ अनुसूचित बस्ती समेत जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण करा रहे हैं. वितरण क्रम के दौरान सभी को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखने का पाठ भी पढ़ा रहे है. 

उन्होंने लोगों से अपील करते हुये कहा कि, घर में रहकर ही इसे कोरोना जैसी महामारी से जंग जीता जा सकता है. इसके लिए सभी को लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन पर चलने की जरूरत है. समाजसेवी ने कहा कि, टीम के सदस्य पूरी तत्परता व स्वच्छता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुये अपने कार्य को कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, इस लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी कर रहे अफसरों, पुलिसकर्मियों व मेडिकल टीम, नगर परिषद  कर्मियों के हौसला बढ़ाते हुए उनका सम्मान करना चाहिए. 
समाजसेवी रामनाथ तिवारी

वह कहते हैं कि, इस कार्य में मार्गदर्शक व सहयोगी के रूप में एसडीओ हरेन्द्र राम, एसडीपीओ केके सिंह व डुमरांव थानाध्यक्ष संतोष कुमार आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है. इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी आगे आ रहे है.  उन्होंने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष कुमार, अंकित केशरी, सूरजभान प्रसाद,राजेश कुमार, अंकित कुमार, मुकेश कुमार,प्रिंस कुमार, भीम तिवारी,  प्रमोद सिंह, सुनील सिंह,छठु सिंह जायसवाल आदि का पूर्ण सहयोग जनसेवा के इस कार्य में मिल रहा है.













Post a Comment

0 Comments