मामूली कमियों के कारण अस्वीकृत आवेदन होंगे स्वीकार, 902 लोगों का बनेगा राशन कार्ड, नहीं लिए जा रहे नए आवेदन ..

एक परिवार के सभी सदस्यों को प्रति यूनिट 5 किलो चावल दिए जाने की योजना है. खास बात यह है कि पूर्व में अंत्योदय कार्ड अथवा किसी अन्य राशन कार्ड पर उन्हें मिल रहा राशन अतिरिक्त होगा. 

- प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने दी जानकारी, कहा-कूपन सिस्टम से होगा राशन वितरण
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में परिवार के सभी सदस्यों को प्रति यूनिट 5 किलो मुफ़्त चावल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राशन कार्ड धारियों के अतिरिक्त जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बन सके हैं ऐसे 902 लोगों  को चिन्हित किया गया है तथा उनके आवेदन में मिली मामूली कमियों को दूर कर उनके राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं. 

इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत एक परिवार के सभी सदस्यों को प्रति यूनिट 5 किलो चावल दिए जाने की योजना है. खास बात यह है कि पूर्व में अंत्योदय कार्ड अथवा किसी अन्य राशन कार्ड पर उन्हें मिल रहा राशन अतिरिक्त होगा. इसके साथ ही पॉश मशीन में डीलर ही अंगूठे का निशान लगाएंगे. उन्होंने बताया कि, जिले के सभी 805 डीलरों को इस बात की जानकारी दे दी गई है. सभी से यह भी कहा गया है कि, खाद्यान्न वितरण के लिए वह कूपन की व्यवस्था करेंगे. कूपन पर प्रतिदिन 25 लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा. जो कूपन लोगों को दिए जाएंगे उस पर राशन वितरण की तिथि अंकित होगी.

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने एक बात और स्पष्ट करते हुए यह बताया कि, सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक सूचनाएं प्रसारित की जा रही है दिन में यह लिखा हुआ है कि, राशन कार्ड बनाने के लिए नए आवेदन लिए जा रहे हैं यह जानकारी बिल्कुल ही गलत है उन्होंने सिरे से इस बात का खंडन किया.













Post a Comment

0 Comments