ऐसे में विद्यालय संचालकों के द्वारा अभिभावकों से शुल्क आदि की मांग को लेकर दबाव बनाने जैसे मामलों के संज्ञान में आने के बाद जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में विद्यालय संचालकों की एक बैठक समाहरणालय सभागार के सभाकक्ष में आयोजित की गई.
- स्कूल फीस के लिए प्रताड़ित किए जाने की सूचना मिलने पर डीएम ने की बैठक
- कहा, सभी स्कूल संचालकों से मानवता पूर्ण व्यवहार की अपेक्षा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संकट काल में जहां पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है वहीं, दूसरी तरफ विद्यालयों में पठन-पाठन भी स्थगित है. हालांकि, बहुतेरे विद्यालय लॉक डाउन की अवधि में भी व्हाट्सएप आदि के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर चुके हैं. ऐसे में विद्यालय संचालकों के द्वारा अभिभावकों से शुल्क आदि की मांग को लेकर दबाव बनाने जैसे मामलों के संज्ञान में आने के बाद जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में विद्यालय संचालकों की एक बैठक समाहरणालय सभागार के सभाकक्ष में आयोजित की गई.
बैठक में नगर के कई विद्यालयों के संचालक अथवा उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी विद्यालय संचालकों से अनुरोध किया गया कि, राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के आलोक में लॉक डाउन में कोई भी विद्यालय प्रबंधन किसी भी अभिभावक से केवल ऑनलाइन शुल्क ही लेने का प्रयास करें. इसके अतिरिक्त जो अभिभावक लॉक डाउन की अवधि में विद्यालय का शुल्क देने में असमर्थ हैं उन पर कोई अनावश्यक दबाव ना बनाया जाए.ना ही उनके विरुद्ध कोई अनुशासनिक कार्यवाही की जाए.
जिलाधिकारी ने विद्यालय संचालकों को संबोधित करते हुए कहां की लॉक डाउन के दौरान सभी कारोबार बंद हैं ऐसे में अभिभावकों के समक्ष आर्थिक परेशानियां हैं. इन आर्थिक परेशानियों के मद्देनजर सभी विद्यालय संचालकों से मानवता पूर्ण व्यवहार की अपेक्षा है. इसलिए विद्यालय संचालक केवल उन्हीं लोगों से भुगतान लें जो भुगतान देने को इच्छुक हो. जो लोग असमर्थता जता रहे हैं उन पर कोई भी अनावश्यक दबाव ना बनाया जाए. इसके अतिरिक्त जो भी भुगतान प्राप्त किया जा रहा है प्रयास किया जाए कि, वह यूपीआई तथा ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से प्राप्त किया जाए. इस दौरान कई विद्यालय संचालकों ने यह जानकारी दी कि, उनके द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की जा चुकी है. जिसके लिए वह व्हाट्सएप तथा ई-मेल आदि का सहारा ले रहे हैं.
0 Comments