सीवान से बक्सर चला आया पुलिसकर्मी, महकमे में हड़कंप ..

जबकि, सीवान इन दिनों कोरोना संक्रमण के लिए पूरे बिहार में हॉटस्पॉट बना हुआ है ऐसे में छुट्टियां बिताकर लौटे पुलिसकर्मी को लेकर  सभी तरह के एहतियात बरते गए तथा पुलिस लाइन में प्रवेश के पूर्व ही जवान को सर्वप्रथम सदर अस्पताल तथा फिर चिकित्सकों की सलाह पर क्वॉरेंटाइन होम भेज दिया गया है.

- 3 दिन पूर्व छुट्टी लेकर अपने पैतृक गांव गया था पुलिस कर्मी
- वापस आने पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद किया गया क्वॉरेंटाइन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस लाइन में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब अपने पैतृक घर सिवान से छुट्टियां बिताकर एक पुलिसकर्मी के आने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही वहीं अधिकारियों के निर्देश पर सभी सतर्क हो गए तथा उक्त पुलिसकर्मी को पुलिस लाइन में प्रवेश से पूर्व ही रोककर सीधे सदर अस्पताल भेजा गया जहां थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उसे क्वॉरेंटाइन होम में भेज दिया गया जहां उसे 14 दिन क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

इस बाबत जानकारी देते हुए एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि, एक पुलिसकर्मी किसी न्यायिक पदाधिकारी के यहां अंगरक्षक के रूप में कार्यरत हैं वहां से उन्होंने 3 दिनों की आकस्मिक छुट्टी ली थी जिसके बाद वह लेकर अपने पैतृक घर सीवान गए थे. जबकि, सीवान इन दिनों कोरोना संक्रमण के लिए पूरे बिहार में हॉटस्पॉट बना हुआ है ऐसे में छुट्टियां बिताकर लौटे पुलिसकर्मी को लेकर  सभी तरह के एहतियात बरते गए तथा पुलिस लाइन में प्रवेश के पूर्व ही जवान को सर्वप्रथम सदर अस्पताल तथा फिर चिकित्सकों की सलाह पर क्वॉरेंटाइन होम भेज दिया गया है.













Post a Comment

0 Comments