उसकी स्थिति में सुधार नहीं होता देख उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. बुधवार की सुबह तकरीबन 7:45 पर अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसने दम तोड़ दिया. बाद में उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गई और शव का पोस्टमार्टम कराते हुए उनके हवाले कर दिया गया.
- तबीयत खराब होने पर जेल अस्पताल फिर सदर अस्पताल में कराया गया था भर्ती
- पूर्व से ही कई बीमारियों से ग्रसित था बंदी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय कारा में एक सजावार बंदी की बुधवार को मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, उक्त कैदी तकरीबन 80 वर्ष का वृद्ध था. जिसे मधुमेह, दमा जैसी कई बीमारियां थी. मंगलवार की शाम तबीयत खराब होने पर उसे केंद्रीय कारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति में सुधार नहीं होता देख उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. बुधवार की सुबह तकरीबन 7:45 पर अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसने दम तोड़ दिया. बाद में उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गई और शव का पोस्टमार्टम कराते हुए उनके हवाले कर दिया गया.
जानकारी देते हुए कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि मृत कैदी का नाम लक्ष्मण यादव है जो कि रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाने के खरुआ गांव के निवासी थे. वह जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे थे. उनका शव पोस्टमार्टम करा कर उनके पुत्रों के सुपुर्द कर दिया गया है.
0 Comments