जिला जज ने अल्पावास में आवासन कर रही सभी संवासिनों से पूछताछ करते हुए यह जानने का प्रयास किया कि, उन्हें अल्पावास गृह में कोई परेशानी तो नहीं. इसके अतिरिक्त उन्हें कोरोनावायरस संक्रमण के फैलाव तथा उससे बचने की जानकारी देते हुए साफ-सफाई बनाए रखने की बात कही.
- व्यवस्थाओं से दिखे संतुष्ट, आगंतुक पंजी में लिखी अपनी बात
- कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव को जागरूक रहने के लिए निर्देश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के बाजार समिति रोड में संचालित अल्पावास गृह का निरीक्षण करने बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिंद्रनाथ पहुंचे. उनके साथ विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला सचिव धर्मेंद्र नाथ तिवारी भी मौजूद थे. अपने निरीक्षण के दौरान जिला जज ने अल्पावास में आवासन कर रही सभी संवासिनों से पूछताछ करते हुए यह जानने का प्रयास किया कि, उन्हें अल्पावास गृह में कोई परेशानी तो नहीं. इसके अतिरिक्त उन्हें कोरोनावायरस संक्रमण के फैलाव तथा उससे बचने की जानकारी देते हुए साफ-सफाई बनाए रखने की बात कही.
निरीक्षण के पश्चात आगंतुक पंजी में दर्ज अपनी टिप्पणी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि, निरीक्षण के दौरान सभी संवासिनों ने अल्पावास गृह की व्यवस्थाएं बेहतर बताई तथा यह भी कहा कि, उन्हें यहां रहने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. न्यायाधीश ने उम्मीद जताई कि अल्पावास गृह के संचालनकर्ता ऐसे ही बेहतर ढंग से अल्पावास का संचालन करेंगे एवं मानवीय संवेदना तथा वात्सल्य पूर्ण परिवेश बनाए रखेंगे.
अल्पावास गृह के संचालक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि, उनका यह प्रयास है कि यहां रहने वाले संवासिनों को किसी प्रकार की कोई परेशानी अथवा कोई आभाव ना हो इसके अतिरिक्त समय-समय पर संवासिनों की स्वास्थ्य जांच एवं मिल रही सुविधाओं की समीक्षा भी की जाती रहती है. इस मौके पर संस्था के सदस्य कावेरी सिंह, प्रशिक्षण सह पुनर्वास पदाधिकारी साधना कुमारी, परामर्शी प्रियंका वर्मा, सहायक आकृति कुमारी, महिला पुलिसकर्मी रिंकू कुमारी, चौकीदार मधुलिका देवी रसोईया सुशीला देवी आदि मौजूद थे.
0 Comments