बताया कि बुधवार को नगर में चौक चौराहों पर ड्यूटी में कार्यरत पुलिसकर्मियों को प्रदान करने के लिए भोजन के पैकेट नगर थानाध्यक्ष को दिया गया. प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों ने बताया कि, भोजन पैकेट बनाने में मंदिर प्रबंध समिति के साथ-साथ स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है.
- प्रतिदिन भोजन के पैकेट बनाकर वितरण करने का लिया संकल्प
- अपनी ड्यूटी में मुस्तैद कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों को पहुंचाई पहली खेप
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:जिले में जारी लॉक डाउन के दौरान लोगों की मदद करने के लिए जहां कई सामाजिक संगठन सामने आ रहे हैं वह अब मंदिरों ने भी सहयोग के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं. लॉक डाउन के दौरान मुसाफिर गंज स्थित मां काली मंदिर के प्रबंध समिति के लोगों ने बताया कि, लॉक डाउन की अवधि में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए अथवा नो लोग अपनी ड्यूटी के दौरान अपने घरों तक नहीं जा रहे हैं वैसे लोगों के लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा प्रतिदिन 200 भोजन के पैकेट बनाकर प्रशासन प्रदान किए जाने का निश्चय किया गया है. आवश्यकता पड़ने पर यह संख्या बढ़ाई भी जा सकती है.
प्रबंध समिति के सुप्रभात गुप्ता ने बताया कि बुधवार को नगर में चौक चौराहों पर ड्यूटी में कार्यरत पुलिसकर्मियों को प्रदान करने के लिए भोजन के पैकेट नगर थानाध्यक्ष को दिया गया. प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों ने बताया कि, भोजन पैकेट बनाने में मंदिर प्रबंध समिति के साथ-साथ स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है.
0 Comments