प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अंत्योदय लाभुकों को मिलेगा 15 किलो मुफ्त अनाज ..

इस योजना के अंतर्गत तीन माह में एक व्यक्ति को कुल 15 किलो चावल मुफ्त में दिया जाएगा. यह लाभ पूर्व से पीएचएच एवं अन्त्योदय लाभुक को प्राप्त आवंटन के अतिरिक्त देय होगा. उदाहरण के लिए पीएचएच राशन कार्डधारियों को प्रति यूनिट चावल 3 किलो के लिए प्रति किलो 3 रूपया की दर से 9 रूपया देना होगा. उसी तरह प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं के लिए 2 रूपया प्रति किलो की दर से 4 रूपया देना होगा.

- 30 जून तक सुबह 7:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक होगा वितरण
- किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत के लिए जारी किए गए नंबर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन के दौरान सरकार से नागरिकों के लिए राहत का पिटारा खोलना शुरु कर दिया है. हालांकि, सभी राहत की एक ही शर्त है लॉक डाउन का अनुपालन. इसी क्रम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्तर्गत पीएचएच एवं अन्त्योदय के लाभुकों को प्रति यूनिट 5 किलो चावल अप्रैल, मई एवं जून माह में दिया जाएगा. इसके लिए 30 जून तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से संध्या 4 बजे तक जनवितरण प्रणाली की दुकानों को खुला रखने का निर्देश दिया गया है. यही नहीं, इसके अंतर्गत किस अवधि में किस श्रेणी के लाभुक को अनाज का वितरण किया जाएगा इसका शिडयूल भी जारी कर दिया गया है. साथ ही इससे संबंधित शिकायत के लिए नंबर भी जारी कर दिया गया है.

शेड्यूल के अनुसार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक का समय सभी श्रेणी के बुजुर्ग राशन कार्डधारी के राशन लेने हेतु निर्धारित किया गया है. इसके अंतर्गत 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सभी श्रेणी के कार्डधारी राशन प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, दोपहर 2 बजे से संध्या 4 बजे तक सभी श्रेणी की महिला राशन कार्डधारियों को राशन लेने हेतु समय निर्धारित किया गया है. जाहिर हो, इस योजना के अंतर्गत तीन माह में एक व्यक्ति को कुल 15 किलो चावल मुफ्त में दिया जाएगा. यह लाभ पूर्व से पीएचएच एवं अन्त्योदय लाभुक को प्राप्त आवंटन के अतिरिक्त देय होगा. उदाहरण के लिए पीएचएच राशन कार्डधारियों को प्रति यूनिट चावल 3 किलो के लिए प्रति किलो 3 रूपया की दर से 9 रूपया देना होगा. उसी तरह प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं के लिए 2 रूपया प्रति किलो की दर से 4 रूपया देना होगा. अर्थात 13 रूपया चावल एवं गेहूं के लिए देना होगा. इसी तरह अन्त्योदय योजना के लाभुकों को प्रति यूनिट 21 किलो चावल के लिए प्रति किलो 3 रूपया की दर से 63 रूपया एवं प्रति यूनिट को 14 किलो गेहूं के लिए प्रति किलो 2 रूपया की दर से 28 रूपया अर्थात कुल 91 रूपया देना होगा. परन्तु, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति यूनिट को 5 किलो चावल तीन महीने तक मुफ्त दिया जाएगा.

वितरण की प्रक्रिया के सुचारू संचालन को प्रतिनियुक्त होंगे कर्मी:

राशन देने की प्रक्रिया को सुचारू ढंग से संपादित करने के लिए सरकारी कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. प्रतिनियुक्त कर्मी भीड़भाड़ को नियंत्रित करते हुए सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करवाएंगे. साथ ही पॉश मशीन को प्रयोग के पूर्व एवं प्रयोग के पश्चात डिसइंफेक्ट भी करेंगे. जबकि, प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पदाधिकारी राशन वितरण का निरीक्षण करेंगे.

प्रक्रिया की पारदर्शिता को धावा दल का हुआ है गठन:

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि राशन वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए धावा दल का भी गठन किया गया है. इस दौरान धावा दल को विभिन्न जन वितरण की दुकानों का औचक निरीक्षण करने और इसकी निगरानी करने का निर्देश दिया गया है कि, वहां निर्धारित शेडयूल के अनुसार अनाज का वितरण हो रहा है या नहीं.

वितरण संबंधी शिकायत को बक्सर में 9473191241 एवं डुमरांव 9473191242 पर करें संपर्क:

जिला प्रशासन ने राशन वितरण में किसी तरह की अनियमितता पर शिकायत करने के लिए मोबाइन नंबर भी जारी किया है. इससे संबंधित किसिी तरह की शितायत एवं आवश्यक सूचना के लिए सदर अनुमंडल हेतु 9473191241 तथा डुमरांव अनुमण्डल के लिए 9473191242 नंबर जारी किया गया है. इसके अलावा जिला स्तर पर शिकायत अथवा सहायता के लिए 06183.223333 पर संपर्क किया जा सकता है.













Post a Comment

0 Comments