इस संदर्भ में जानकारी देते हुए डॉ. हनुमान अग्रवाल ने बताया कि, प्रशासन के सभी पदाधिकारी बहुत धन्यवाद के पात्र हैं. जिनका सहयोग सदैव जरूरतमंदों के साथ बना हुआ है. इसके साथ ही रेडक्रॉस के सभी सदस्यों के द्वारा भी नियमित रूप से वितरण कार्यक्रम में सहयोग किया जा रहा है.
- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हरपुर व बक्सर में वितरित की गयी राहत सामग्री
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में जिला प्रशासन व डीसी इम्यूनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान 50 जरूरतमंदों को राहत के रूप में राशन तथा जरूरी सामग्री का वितरण किया गया. जिसमें 5 किलो आटा 4 किलो चावल ढाई किलो आलू, 250 ग्राम सोया, नमक, हाथ धोने का साबुन आदि भी शामिल था.
मौके पर डीसी इम्यूनाइजेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के संयोजक डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल, रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, जदयू जिलाध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा ने राहत सामग्री का वितरण किया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए डॉ. हनुमान अग्रवाल ने बताया कि, प्रशासन के सभी पदाधिकारी बहुत धन्यवाद के पात्र हैं. जिनका सहयोग सदैव जरूरतमंदों के साथ बना हुआ है. इसके साथ ही रेडक्रॉस के सभी सदस्यों के द्वारा भी नियमित रूप से वितरण कार्यक्रम में सहयोग किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि, इसके पूर्व इस्माइलपुर में भी राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण किया गया. मौके पर समाजसेवी सुरेश भौतिका उर्फ पिंटू जी, भाजपा के भरत प्रधान एवं पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.
0 Comments