घायल युवक से पूछताछ करने पर उसने बताया वह जिस बैंड पार्टी में काम करता है उसके मालिक के भाई दिलबहार नामक व्यक्ति ने उसे यहां पहुंचा दिया और छोड़कर चला गया है युवक ने बताया कि, दिलबहार उसे बीच-बीच में बिस्किट वगैरह लाकर दे देता था और चला जाता था.
- अस्पताल में लाकर छोड़ने वाला युवक भी है लापता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुख्य द्वार के समीप जमीन पर 3 दिन से पड़े युवक की खबर चलाए जाने पर आखिरकार स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के नींद खुली और उन्होंने उक्त युवक को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. युवक ने बताया कि, उसे काफी रक्तस्राव हो रहा है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक उसका इलाज शुरु नहीं हो सका था.
इस बाबत जानकारी देते हुए अस्पताल उपाधीक्षक डीएन पांडेय ने बताया कि, युवक को नहला कर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उसे एंटीबायोटिक तथा अन्य दवाएं दी जाएंगी.
अस्पताल में छोड़ कर भाग निकला बैंड पार्टी के मालिक का भाई:
उधर घायल युवक से पूछताछ करने पर उसने बताया वह जिस बैंड पार्टी में काम करता है उसके मालिक के भाई दिलबहार नामक व्यक्ति ने उसे यहां पहुंचा दिया और छोड़कर चला गया है युवक ने बताया कि, दिलबहार उसे बीच-बीच में बिस्किट वगैरह लाकर दे देता था और चला जाता था. माना जा रहा है कि, चिकित्सकों के द्वारा इलाज करने के क्रम और भी बातें सामने आएंगी.
वीडियो:
0 Comments