शम्भू पटेल ने सोनवर्षा ओपी थाने द्वारा बनाए गए सेनानी ग्रुप कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें डाल दी. इसके बाद एएसआई संतोष कुमार ने उन्हीं तस्वीरों को नावानगर थाना द्वारा बनाए गए साइबर सेनानी ग्रुप में डाल दिया.
- नावानगर थाना के साइबर सेनानी ग्रुप में डाला गया था पोस्ट, डीजीपी के निर्देश पर की गई कार्रवाई.
- एसपी ने कहा सोशल साइट पर गलत वीडियो अथवा पोस्ट डालने पर होती रहेगी कार्रवाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर साइबर सेनानी ग्रुप में भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोपी पुलिसकर्मी को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के निर्देश पर सेवा मुक्त कर दिया गया है. इसके पूर्व रविवार को एसपी के निर्देश के बाद आरोपी एएसआई समेत दो लोगों के खिलाफ नावानगर थाना में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामला दर्ज करते ही एसएसआई तथा एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, सोमवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के निर्देश पर एएसआई को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.
बर्खास्त एएसआई नावानगर में पदस्थापित संतोष कुमार हैं वहीं दूसरा युवक सोनवर्षा का रहने वाला शम्भू पटेल बताया जाता है. बताया जाता है कि, रविवार की सुबह सोनवर्षा के रहने वाले शम्भू पटेल ने सोनवर्षा ओपी थाने द्वारा बनाए गए सेनानी ग्रुप कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें डाल दी. इसके बाद एएसआई संतोष कुमार ने उन्हीं तस्वीरों को नावानगर थाना द्वारा बनाए गए साइबर सेनानी ग्रुप में डाल दिया. इसी बीच ग्रुप में मौजूद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने यह तस्वीरें देख ली और देखते ही भड़क गए.
एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार को एएसआई आई और युवक के खिलाफ कार्रवाई करने दर्ज करने का निर्देश दिया. एसपी का निर्देश मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार ने एएसआई आई संतोष कुमार और शंभू पटेल पर मामला दर्ज किया और जमादार सन्तोष कुमार तथा शंभू पटेल को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया. उधर, इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने एसआई संतोष कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया.
इस बाबत पूछने पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, जमादार और एक युवक पर पुलिस ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि, अगर कोई व्यक्ति भी किसी व्हाट्सएप ग्रुप अथवा किसी सोशल प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार का गलत पोस्ट डालता है तो उसके खिलाफ पुलिस साइबर अपराध मामले के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई करेगी.
0 Comments