लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले तीन दुकानदार गिरफ्तार ..

बता दें कि, लॉक डाउन के दौरान सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही दुकानें खोली जानी हैं. इसी बीच पिछले दिनों लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 7 दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया. 
- संध्या 6 बजे के बाद भी संचालित कर रहे थे दुकानें.
- नगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: देशभर में जारी लॉक डाउन के दौरान देर शाम तक अपनी दुकानों को संचालित करने वाले तीन दुकानदारों के विरूद्ध बक्सर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के समीप दुकान चलाने वाले मनोज कुमार गुप्ता, रमेश सिंह तथा मिंटू प्रसाद केशरी को गिरफ्तार कर लिया. 

इस जानकारी को देखते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि यह तीनों "लॉक डाउन कानून का उल्लंघन कर रहे थे जिसके कारण उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है. बता दें कि, लॉक डाउन के दौरान सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही दुकानें खोली जानी हैं. इसी बीच पिछले दिनों लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 7 दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया. वहीं, सोमवार को फिर दो लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई.













Post a Comment

0 Comments