परिवार के सदस्यों के साथ बालकृष्ण को समझाने की कोशिश की लेकिन बालकृष्ण गुस्से में आ कर बेहद बुरा बर्ताव करने लगा. बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात तकरीबन 8:00 बजे वह कहीं से घूम फिर कर आया तभी पत्नी ने उसे काम धंधा करते हुए परिवार के विकास की बात समझाने शुरू की.
- राजपुर थाना क्षेत्र के सिसराढ़ में युवक ने खुद को मार थी गोली
- पहले की थी पत्नी को मारने की कोशिश, नहीं हो सका सफल तो खुद को मारी गोली
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर राजपुर थाना क्षेत्र के सिसराढ़ गांव में बीती रात युवक को गोली लगने के मामले में परिजनों के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
परिजनों ने अपने बयान में बताया है कि, बालकृष्ण सिंह पिता शंभू नाथ सिंह नशे का आदी हो गया है तथा वह प्रतिदिन घर आकर परिजनों के साथ झगड़ा रहता है. उसकी तीन संताने है जिसकी चिंता पत्नी को सताती रहती है. उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ बालकृष्ण को समझाने की कोशिश की लेकिन बालकृष्ण गुस्से में आ कर बेहद बुरा बर्ताव करने लगा. बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात तकरीबन 8:00 बजे वह कहीं से घूम फिर कर आया तभी पत्नी ने उसे काम धंधा करते हुए परिवार के विकास की बात समझाने शुरू की.
बालकृष्ण के गुस्सा होने पर उसके पिता ने भी उसे यही बात समझाई, जिसके बाद उसने पिता को भी बुरा भला कहा जिसका विरोध करने पर उसने पत्नी को गोली मारने का प्रयास किया हालांकि, वह निकल भागी इसके बाद आक्रोशित युवक ने स्वयं अपने सिर में गोली मार ली बक्सर सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसके सिर से गोली निकाल दी है. हालांकि, अभी भी वह वाराणसी में अपने इलाज के दौरान जीवन और मौत से जूझ रहा है.
वीडियो:









0 Comments