ईद के मौके पर जरूरतमंदों के बीच सेवई, चीनी तथा खाद्य सामग्री का किया गया वितरण ..

डॉ. ओझा ने बताया कि, लॉक डाउन हो जाने के बाद कई जरूरतमंद परिवारों के समक्ष कई तरह की आर्थिक परेशानियां आ गई है. जो लोग प्रतिदिन कमाने खाने वाले हैं वह भुखमरी का शिकार हो रहे हैं.

- कांग्रेस नेता डॉ सतेंद्र ओझा के नेतृत्व में चलाया गया अभियान
- कहा, भविष्य में भी करते रहेंगे जरूरतमंदों की मदद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ईद के त्यौहार के दौरान कोई भी मुस्लिम धर्मावलंबी सेवइयां खाने से वंचित ना रह जाए इसको लेकर कांग्रेस नेता डॉ सतेंद्र ओझा के नेतृत्व में बक्सर विधानसभा क्षेत्र के 150 परिवारों को उपहार स्वरूप चावल, चीनी, सेवई, प्याज, मसाला, तेल, नमक समेत अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.

जानकारी देते हुए डॉ ओझा ने बताया कि, लॉक डाउन हो जाने के बाद कई जरूरतमंद परिवारों के समक्ष कई तरह की आर्थिक परेशानियां आ गई है. जो लोग प्रतिदिन कमाने खाने वाले हैं वह भुखमरी का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में अल्पसंख्यक समाज समेत कई लोगों की मदद के लिए उनके द्वारा प्रयास किया गया तथा प्रसिद्ध साहित्यकार तथा समाजसेवी कुमार नयन, युवा नेता राजेश कुमार समेत अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर राहत सामग्री का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि आगे भी मदद के लिए वह तत्पर रहेंगे.
















Post a Comment

0 Comments