राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार दिया गया है. विवेक ने अपने नेता तेज प्रताप यादव का भी आभार जताते हुए कहा कि, उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सही व्यक्ति का चयन किया है.
- देर शाम पटना में की गई राष्ट्रीय अध्यक्ष के मनोनयन की घोषणा
- जिले के राजद नेता विवेक केसरी ने जताया आभार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजद नेता तथा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले डुमरांव निवासी विमलेश यादव को राष्ट्रीय जनता दल की ही इकाई धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए बक्सर के राजद नेता विवेक केशरी ने बताया कि, व्यवहार कुशल तथा कर्मठता की मिसाल माने जाने वाले विमलेश यादव को डीएसएस का महत्वपूर्ण पद दिए जाने से पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूती मिलेगी.
उन्होंने बताया कि, विमलेश यादव के द्वारा अभी तक के किए गए कार्यों के मद्देनजर ही उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार दिया गया है. विवेक ने अपने नेता तेज प्रताप यादव का भी आभार जताते हुए कहा कि, उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सही व्यक्ति का चयन किया है. यह बहुत बड़ी बात है. जिले के सभी राजद कार्यकर्ता उनके आभारी हैं.
बताते चलें कि, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने सहयोगी संगठनों को मजबूत कर रही हैं ताकि, बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूती प्रदान की जा सके.
0 Comments