वीडियो: लॉक डाउन में फंसे बंजारों ने घेर लिया समाहरणालय ..

आनन-फानन में उन्हें किसी तरह समझा-बुझाकर वहां से हटाया गया. हालांकि, बात जिलाधिकारी के संज्ञान में गई तथा उन्होंने इस संदर्भ में जरूरतमंदों को मदद पहुंचाए जाने के साथ-साथ उन्हें उनके प्रदेश भेजे जाने की व्यवस्था किए जाने की बात भी कही.

- हंगामा देखकर अधिकारियों के फूले हाथ-पांव, डीएम ने कहा-अनुमति मिलते ही किया जाएगा भेजने का प्रबंध.
- बंजारों ने बताई व्यथा- राशन खत्म होने के बाद भुखमरी जैसी स्थिति

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण काल में लॉक डाउन हो जाने की वजह से कई प्रवासी जहां अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं वहीं, अन्य राज्यों के लोग भी यहां फंसे हुए हैं. ऐसे लोगों के समक्ष अब भोजन आदि की भी समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. कुछ सामाजिक संगठन कभी-कभार ऐसे लोगों की मदद तो कर देते हैं लेकिन, वह मदद बड़े परिवार वाले इन मजबूर लोगों के लिए नाकाफी होती है. 

उत्तर प्रदेश के ललितपुर समेत देश के अन्य प्रदेशों के कुछ बंजारे जो बक्सर जिले में फंसे हुए हैं. उन्होंने मंगलवार को अपनी समस्याओं को लेकर समाहरणालय का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने जमकर अपना आक्रोश प्रदर्शित किया. आक्रोशित लोगों को देखकर अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे. आनन-फानन में उन्हें किसी तरह समझा-बुझाकर वहां से हटाया गया. हालांकि, बात जिलाधिकारी के संज्ञान में गई तथा उन्होंने इस संदर्भ में जरूरतमंदों को मदद पहुंचाए जाने के साथ-साथ उन्हें उनके प्रदेश भेजे जाने की व्यवस्था किए जाने की बात भी कही.

डीएम ने कहा कि, प्रवासियों को बाहर भेजने के लिए उनके राज्य तथा जिलों से अनुमति मिलना आवश्यक है. विभिन्न प्रदेशों के कुल 421 लोग जिले में फंसे हुए हैं जो अपने अपने क्षेत्रों को जाना चाहते हैं. ऐसे लोगों को भेजे जाने के लिए संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से अनुमति मांगी गई है. जैसे-जैसे अनुमति मिल रही है वैसे-वैसे लोगों को उनके प्रदेशों में भेजा जा रहा है. डीएम ने बताया कि, महाराष्ट्र के तकरीबन 52 लोगों को पिछले दिनों अनुमति मिलने के बाद महाराष्ट्र भेजा गया था, जैसे ही अन्य लोगों के संबंधित जिलों से जिला पदाधिकारी स्तर से अनुमति मिलती है सभी को उनके प्रदेशों में भेजने का प्रबंध करा दिया जाएगा.
वीडियो















Post a Comment

0 Comments