बच्चों, बुजुर्गों तथा दिव्यांगों की मदद कर रहा चाइल्ड लाइन ..

कुल 75 परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लॉक डाउन का बेहतर तरीके से अनुपालन किए जाने की सलाह दी गई.


- कोरोना संकट से जूझ रहे 75 परिवारों को प्रदान की गई राहत सामग्री
- कोरोना के संक्रमण काल में बचाव को प्राथमिकता दिए जाने की कही बात

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चाइल्ड लाइन के बैनर तले कोरोना महामारी के समय में बच्चों एवं दिव्यांग तथा विधवाओं सहित कुल 75 परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लॉक डाउन का बेहतर तरीके से अनुपालन किए जाने की सलाह दी गई.

इस दौरान चाइल्ड लाइन एवं रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर तथा बाल कल्याण समिति के सदस्य नवीन कुमार, योगिता सिंह, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश पाठक, संतोष भारती, हरेंद्र यादव एवं चाइल्डलाइन के समन्वयक पवित्र कुमार, काउंसलर डिंपल कुमारी, टीम सदस्य संतोष सिंह, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, शिमला देवी, कंचन देवी समेत कई लोग मौजूद रहे. चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने बताया कि अपने अपने बच्चों को फिलवक्त घर में रखने की आवश्यकता है. साथ ही लॉक डाउन के संदर्भ में सरकार के द्वारा दिए गए नियमों के पालन करने की भी आवश्यकता है.














Post a Comment

0 Comments