डेढ़ माह बाद नए तरीके से खुली इलेक्ट्रिक तथा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें ..

इसके पूर्व दुकान खोलने से पहले अच्छे तरीके दुकान का सैनिटाइजेशन कराया गया. उन्होंने बताया कि, कोरोना वायरस संक्रमण काल के दौरान लोगों में मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी कायम रखने की जागरूकता आयी है. वहीं, कर्मियों को भी सतर्कता बरतने की बात कही गयी हैं.

- मास्क लगा खरीददारी करने पहुंचे लोग, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिला प्रवेश
-  बुधवार को फिर से खुलेंगी ऑटोमोबाइल सेक्टर की दुकानें

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन के दौरान निर्धारित छूट के आलोक में तकरीबन 52 दिनों के पश्चात बक्सर में इलेक्ट्रिक तथा इलेक्ट्रॉनिक दुकानें खोली गई. दुकानें खोले जाने के पश्चात ग्राहकों की भीड़ तो दुकानों पर पहुंची लेकिन नजारा कुछ बदला बदला सा था. दुकानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए निर्धारित 6 मीटर की दूरी पर सफेद गोली बनाए गए थे. जिनमें ग्राहक मास्क लगाए हुए अपनी पारी की प्रतीक्षा करते नजर आ रहे थे वहीं, दुकानों के काउंटर पर सैनिटाइजर रखा हुआ था. जैसे ही दुकान पहुंच रहे थे दुकानदार उनके हाथ सैनिटाइज करवाने के बाद ही किसी प्रकार का लेनदेन रहे थे.

मंगलवार को जिले में निर्धारित समय अवधि के अनुसार इलेक्ट्रिक की दुकानें जहां सुबह 8:00 से 12:00 बजे तक खोली गई वहीं, 12:00 बजे से इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की दुकान खुली. खास बात यह रही कि, दुकानों में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी. वहीं, प्रवेश द्वार के समीप ही उनके हाथ को सैनिटाइज कराया जा रहा था. नया बाजार में  इलेक्ट्रिक दुकान चलाने वाले विवेक कुमार ने बताया कि,  दुकान खोलने के साथ ही कूलर के मोटर पंप तथा  पंखे खरीदने वाले लोगों  का पहुंचना दुकान पर जारी रहा. सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करा कर उन्हें सामान सौंपे गए. नगर के स्टेशन रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक सुपर मार्केट आदित्य विजन के प्रबंधक रजनीश चौधरी ने बताया कि, उनके यहां दुकान खुलने के साथ मोबाइल फोन तथा टेलीविजन के ग्राहक ज्यादा संख्या में पहुंचे. सभी को जहां थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था वहीं, उनके हाथ को प्रवेश से पहले ही सैनिटाइज कराया गया. ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए उन्हें सामान दिए गए.

वहीं, डिजिटल इंडिया मोबाइल दुकान के प्रोपराइटर प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि, लॉक डाउन के दौरान दुकान पर मोबाइल खरीदने वाले लोगों की काफ़ी संख्या आज पहुंची थी. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराए जाने के साथ-साथ सैनिटाइजेशन आदि कराने के बाद ही उसे पैसों का लेनदेन किया जा रहा था सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने के लिए दूरी पर गोले बनाकर लोगों को खड़ा होने की प्रेरणा दी जा रही थी इसके पूर्व दुकान खोलने से पहले अच्छे तरीके दुकान का सैनिटाइजेशन कराया गया. उन्होंने बताया कि, कोरोना वायरस संक्रमण काल के दौरान लोगों में मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी कायम रखने की जागरूकता आयी है. वहीं, कर्मियों को भी सतर्कता बरतने की बात कही गयी हैं.

कल खुलेंगी ऑटोमोबाइल सेक्टर की दुकानें:

ऑटोमोबाइल सेक्टर की स्पेयर पार्ट्स की दुकानें एक बार फिर बुधवार सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक ही खुलेंगी वहीं, ऑटोमोबाइल सेक्टर की टायर-ट्यूब, मोटर वाहन, मोटरसाइकिल- स्कूटर (मरम्मत सहित) सभी दुकानें 12:00 बजे से 4:00 बजे तक खोली जा सकेंगी। इसके अतिरिक्त निर्माण सामग्री के भंडारण एवं बिक्री से संबंधित प्रतिष्ठान यथा - सीमेंट, स्टील, बालू, स्टोन, मिट्टी, सीमेंट, ब्लॉक, ईंट, प्लास्टिक पाइप, सैनिटरी फिटिंग, लोहा, पेंट, शटरिंग सामग्री की दुकानें प्रतिदिन 8:00 से 12:00 तक ही खोली जा सकेंगी.














Post a Comment

0 Comments