दूसरे प्रांतों से आ रहे श्रमिकों की स्क्रीनिंग, टेस्टिंग एवं क्वॉरेंटाइन आदि स्थिति की भी जानकारी ली. इस दौरान तीनों जिलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपना सुझाव भी साझा किया. कैमूर के जिलाधिकारी ने प्रवासी श्रमिकों के लिए खुलने वाली ट्रेनों की जानकारी भी दी.
- कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा कर आगे की तैयारियों की ली जानकारी
- बैठक में शामिल हुए बक्सर, रोहतास, कैमूर के डीएम व एसपी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर, रोहतास, कैमूर के जिला अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों एवं सिविल सर्जन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर कोविड-19 के मौजूदा हालात की समीक्षा की तथा आगे की तैयारियों की जानकारी ली. दूसरे प्रांतों से आ रहे श्रमिकों की स्क्रीनिंग, टेस्टिंग एवं क्वॉरेंटाइन आदि स्थिति की भी जानकारी ली. इस दौरान तीनों जिलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपना सुझाव भी साझा किया. कैमूर के जिलाधिकारी ने प्रवासी श्रमिकों के लिए खुलने वाली ट्रेनों की जानकारी भी दी.
केंद्रीय मंत्री ने तीनों जिलों में ट्रूनेट मशीन के इंस्टॉलेशन पर भी चर्चा की. तीनों जिलों में यह मशीन उपलब्ध कराई जा रही है. इससे स्क्रीनिंग एवं टेस्टिंग में काफी मदद मिलेगी. टेस्टिंग आदि का परिणाम भी यथाशीघ्र मिल जाएगा. आइसोलेशन वार्ड क्वॉरेंटाइन की स्थिति से भी केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अवगत हुए.
दिए निर्देश, प्रवासी श्रमिकों को न हो किसी प्रकार की परेशानी:
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने तीनों जिलों में आ रहे प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग उनके रहने खाने आदि की व्यवस्था की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि किसी तरह की भी परेशानी श्रमिकों को ना हो, इसका ध्यान रखा जाए. क्वॉरेंटाइन में मूलभूत सुविधाओं की कमी ना हो. इस पर सभी ध्यान दें. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने लोगों से अपील की है कि, जिला प्रशासन का सहयोग करें. उन्होने कहा कि, तीनों जिले बॉर्डर पर होने की वजह से अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है. मौजूदा समय में बक्सर में एक भी एक्टिव केस नहीं है. जिला प्रशासन की सक्रियता, समय पर लिए गए त्वरित निर्णय एवं जिले वासियों के संकल्प, संयम, अनुशासन व धैर्य से यह संभव हुआ है. हालांकि, अब लगातार एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि, वह इसी तरह अनुशासन, धैर्य, संयम बरतते रहे.









0 Comments