कल से बढ़ सकता है लॉक डाउन में मिली छूट का दायरा, खुलेंगी और भी दुकानें ..

दुकानेें भी शामिल की जा सकती हैं. जिससे कि, छूट का दायरा कुछ और बढ़ेगा. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया की दुकानों को रोस्टर वाइज ही खोला जाएगा. डीडीसी के इस वक्तव्य के बाद यह माना जा रहा है कि, लॉन्ड्री, सैलून आदि के खोले जाने का रास्ता साफ हो जाएगा 

- प्रेस वार्ता के दौरान उप विकास आयुक्त ने दी जानकारी
- गुरुवार को खुली इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें, सैमसंग सर्विस सेंटर तथा ऐट होम सर्विस करा रहा उपलब्ध

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उप विकास आयुक्त ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि, शुक्रवार से लॉक डाउन के दौरान खुलने वाली दुकानों की सूची में कुछ और दुकानेें भी शामिल की जा सकती हैं. जिससे कि, छूट का दायरा कुछ और बढ़ेगा. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया की दुकानों को रोस्टर वाइज ही खोला जाएगा. डीडीसी के इस वक्तव्य के बाद यह माना जा रहा है कि, लॉन्ड्री, सैलून आदि के खोले जाने का रास्ता साफ हो जाएगा हालांकि, उन्होंने स्पष्ट रूप से इस विषय में कुछ भी नहीं बताया. उन्होंने कहा कि, गुरुवार देर शाम तक इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी की तरफ से निर्देश जारी हो सकते हैं. ऐसे में शुक्रवार से छूट का दायरा बढ़ने की उम्मीद है. 

उधर, गुरुवार को एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक तथा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें खोली गई. अंबेडकर चौक पर अवस्थित सैमसंग सर्विस सेंटर के मैनेजर चंचल पांडेय ने बताया कि, सैमसंग कंपनी ने सर्विस सेंटर को स्टार्ट कर दिया है. जो लोग सर्विस सेंटर पर आते हैं उन्हें पीपीई किट पहने कर्मचारियों द्वारा इंफ्रारेड थर्मामीटर से टेंपरेचर मापने के बाद अच्छे तरीके से सैनिटाइजेशन के पश्चात बैठाया जाता है तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए उनके प्रोडक्ट की सर्विस की जाती है. खास बात यह है कि,जो लोग बिना मास्क के प्रोडक्ट की सर्विसिंग कराने पहुंचते हैं उन्हें कंपनी द्वारा मुफ्त में मास्क भी प्रदान किया जाता है. कंपनी ने लॉक डाउन में हो रही परेशानियों के मद्देनजर आरा तथा बक्सर दोनों सर्विस सेंटर को निर्धारित समयावधि में खोलना शुरू कर दिया है. इसके अतिरिक्त कंपनी के इंजीनियर लोगों को घरों तक जाकर सेवा दे रहे हैं. 

प्रबंधक ने बताया कि, सर्विस सेंटर बक्सर में अंबेडकर चौक तथा आरा में पकड़ी चौक पर है. कोई भी व्यक्ति गूगल के माध्यम से सर्विस सेंटर के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त यदि कोई व्यक्ति एट होम सर्विस लेना चाहे तो उन्हें मोबाइल नंबर 9931075187 पर फोन करने से यह सुविधा प्राप्त हो सकती है. जिसके बाद कंपनी के इंजीनियर घरों तक पहुंच कर अपनी सेवा प्रदान करेंगे.














Post a Comment

0 Comments