क्वॉरेंटाइन सेंटर्स के व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानने पहुंचेंगे "स्पेशल - 49"

जिले के सभी प्रखंडों तथा पंचायतों को मिला कर में कुल 366 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं जिनकी नियमित रूप से जांच करने हेतु 49 पदाधिकारियों की टीम का गठन किया गया है, जो प्रतिदिन तीन केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं की जांच करते हुए जिला पदाधिकारी को विहित प्रपत्र में भरकर जानकारी प्रदान करेंगे.

- प्रतिदिन क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का हाल जानने पहुंचेंगे जिले के वरीय अधिकारी
- बार-बार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने लिया फैसला


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: क्वॉरेंटाइन पर प्रवासियों को मिल रही सुविधाओं तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं की शिकायतों पर प्रशासन गंभीरता से पहल कर रहा है. जिले के सभी प्रखंडों तथा पंचायतों को मिला कर में कुल 366 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं जिनकी नियमित रूप से जांच करने हेतु 49 पदाधिकारियों की टीम का गठन किया गया है, जो प्रतिदिन तीन केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं की जांच करते हुए जिला पदाधिकारी को विहित प्रपत्र में भरकर जानकारी प्रदान करेंगे. यह जानकारी विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि, गुरुवार को प्रथम चरण के दौरान 147 क्वॉरेंटाइन सेंटरों की जांच की जाएगी बाद में अन्य सेंटर्स की भी जांच होगी.

उन्होंने बताया कि, विभिन्न राज्यों से अब तक जिले में आने वाले प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों को वाहनों के माध्यम से प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पहुंचाया जा रहा है जहां उन्हें डिग्निटी किट के साथ पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की गई है. अभी तक कुल प्रखंड तथा पंचायत स्तरीय 366 क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 18862 प्रवासियों को रखा गया है जिनमें 578 महिला 239 बच्चे एवं 275 बच्चियां सम्मिलित है.














Post a Comment

0 Comments