युवाओं ने किया रक्तदान महादान, बचाई दो लोगों की जान ..

बताया कि रक्तदान करने के बाद किसी प्रकार की कमजोरी आदि कभी नहीं होती उन्होंने कई बार रक्तदान किया है उन्होंने कहा कि रक्तदान से कई जिंदगियां बचाई जा सकती है ऐसे में हर व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह पर नियमित रूप से रक्त का दान करना चाहिए. इससे शरीर भी रोग मुक्त तथा तंदुरुस्त रहता है.

- कोइररवा के रहने वाले मेडिकल हॉल संचालक समेत दो युवकों ने किया रक्तदान.
- दो जरूरतमंद लोगों को प्रदान किया गया रक्त, बची जान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण काल के दौरान भी रक्त वीर अपने कर्तव्य को निभाने में पीछे नहीं रह रहे ऐसे ही दो रक्त वीरों ने रक्त का महा दान कर दो लोगों की जान बचाई.

दरअसल, गुरुवार की शाम युवा समाजसेवी मोहित कुशवाहा के द्वारा कोइरपुरवा निवासी युवकों को फोन आया कि बड़कागांव निवासी राजू यादव तथा आरपी सेवा सदन अस्पताल में इलाजरत दिनेश कुमार नामक व्यक्ति को एक-एक यूनिट "बी पॉजिटिव" रक्त की नितान्त आवश्यकता है. यह जानकारी मिलते ही स्थानीय निवासी तथा श्वेता मेडिकल हॉल के संचालक अमृतलाल सिंह के द्वारा रेडक्रॉस के रक्त अधिकोष में अपना "ओ पॉजिटिव" रक्त देकर "बी पॉजिटिव" रक्त प्राप्त किया गया. इसके साथ ही नहीं स्थानीय निवासी बिट्टू वर्मा ने भी एक यूनिट "बी-पॉजिटिव"रक्त का दान किया. रक्त प्राप्त करने के बाद लोगों ने दोनों युवाओं का आभार जताया.

रक्तदाता अमृतलाल ने बताया कि रक्तदान करने के बाद किसी प्रकार की कमजोरी आदि कभी नहीं होती उन्होंने कई बार रक्तदान किया है उन्होंने कहा कि रक्तदान से कई जिंदगियां बचाई जा सकती है ऐसे में हर व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह पर नियमित रूप से रक्त का दान करना चाहिए. इससे शरीर भी रोग मुक्त तथा तंदुरुस्त रहता है.














Post a Comment

0 Comments