डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अन्यत्र रेफर कर दिया. घायल युवक का इलाज आरा में किया जा रहा है जहां बताया जा रहा है कि, उसके शरीर में फंसी गोली को निकाल लिया गया है. हालांकि, उसकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है.
- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के रेहिया गाँव का है मामला
- आरा के निजी अस्पताल में चल रहा युवक का इलाज
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण काल के दौरान अपनी बहन के घर जा रहे एक युवक से बाइक लूट की वारदात के दौरान उसे गोली मार दी गई. घायल अवस्था में उसे डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अन्यत्र रेफर कर दिया. घायल युवक का इलाज आरा में किया जा रहा है जहां बताया जा रहा है कि, उसके शरीर में फंसी गोली को निकाल लिया गया है. हालांकि, उसकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गरहथा कला निवासी धनेश्वर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र हिमांशु सिंह अपनी पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुरार थाना क्षेत्र के नचाप गांव स्थित अपनी बहन के घर जा रहे थे इसी बीच रेहिया गांव के दक्षिण पुलिया के पास पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने ओवरटेक करते हुए उन्हें गोली मार दी तथा बाइक एवं मोबाइल लूट कर चलते बने. गोली युवक के पेट में लगी थी.
घटना की जानकारी मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा जख्मी युवक को इलाज के लिए डुमराव अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां से उन्हें आरा के डॉ के क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उनकी गोली को निकाल लिया गया है. थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने बताया कि पुलिस को जोड़ते हुए मामले की तफ्तीश में लगी हुई है.
0 Comments