कहा कि, बाहर से आने वाले मजदूरों के संदर्भ में प्रशासन को सूचना दी जा रही है. लेकिन सूचना वहां से सार्वजनिक कर दी जा रही है, जिसके कारण श्रमिक तथा उसके परिजन वार्ड सदस्य को मारने के लिए धमकी देते हैं और गाली-गलौज भी करते हैं.
- चौसा में वार्ड सदस्यों ने बैठक कर बीडीओ को सौंपा मांगपत्र
- कहा, सरकार ने दी है जिम्मेदारी तो करे सुरक्षा का भी इंतज़ाम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चौसा प्रखंड के सरेंजा पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने फ़िजिकल डिस्टेंसिंग के साथ एक बैठक करते हुए अपनी सुरक्षा के सन्दर्भ बातचीत करते हुए कहा कि, बाहर से आने वाले मजदूरों के संदर्भ में प्रशासन को सूचना दी जा रही है. लेकिन सूचना वहां से सार्वजनिक कर दी जा रही है, जिसके कारण श्रमिक तथा उसके परिजन वार्ड सदस्य को मारने के लिए धमकी देते हैं और गाली-गलौज भी करते हैं. यहां तक कि वे लोग लाठी चलाने को तैयार हो जाते हैं. ऐसे में उन्होंने प्रशासन से यह मांग की है कि, अगर उन्हें कोई जिम्मेदारी दी गई है तो उन्हें सुरक्षा और सम्मान भी प्रदान किया जाए.
बैठक के पश्चात सभी वार्ड सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक आवेदन देकर उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. बैठक में राम प्रवेश सिंह, जनार्दन राय, गुड़िया देवी, प्रभावती देवी, भोलेनाथ सिंह, हरेंद्र कुमार मतोरना देवी, पुष्पा देवी, पार्वती देवी, महेंद्र कुमार रजक, रविंद्र कुमार ठाकुर, कुंदन वर्मा वार्ड सदस्य मौजूद रहे.
0 Comments