बताया जा रहा है कि, पुलिस के द्वारा पूर्व पकड़े गए चार अभियुक्त अपनी सजा केंद्रीय कारा में भुगत रहे हैं. वहीं, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के साथ-साथ दो अन्य अभियुक्त अभिमन्यु तिवारी तथा एक अन्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
- फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
- 29 मई को होगी दो अभियुक्तों की जमानत याचिका पर सुनवाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की कार से शराब बरामदगी मामले में पुलिस अब मोबाइल सीडीआर के माध्यम से यह पता लगाने की कोशिश की रही कर रही है कि अन्य फरार अभियुक्त कहां है? दूसरी तरफ यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है पूरे घटनाक्रम में कौन-कौन लोग शामिल है? एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने स्पष्ट किया है कि, मामले में किसी भी अभियुक्त को बख्शा नहीं जाएगा. फरार अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि, पुलिस के द्वारा पूर्व पकड़े गए चार अभियुक्त अपनी सजा केंद्रीय कारा में भुगत रहे हैं. वहीं, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के साथ-साथ दो अन्य अभियुक्त अभिमन्यु तिवारी तथा एक अन्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
न्यायालय में नहीं दाखिल हो सकी अग्रिम जमानत याचिका, अन्य दो की सुनवाई भी टली:
मामले में विधायक की ओर से वरीय अधिवक्ता शशिकांत उपाध्याय ने शनिवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर किए जाने की कोशिश की लेकिन, न्यायालय की समयावधि समाप्त हो जाने के कारण याचिका दायर नहीं हो सकी. वहीं, दूसरी तरफ पूर्व में दायर की गई दो लोगों जमानत याचिकाओं पर भी विशेष न्यायाधीश के द्वारा सुनवाई को 29 मई तक टाल दिया गया. ऐसे में उन्हें अभी जेल में ही समय गुजारना होगा.
इस बाबत वरीय अधिवक्ता ने बताया कि, शुक्रवार को पूर्व में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में से दो सुनील कुमार प्रसाद एवं नितेश कुमार की जमानत याचिका दायर की गई थी लेकिन, न्यायालय द्वारा उन पर सुनवाई की तिथि 29 मई मुकर्रर की गई है. वहीं, दूसरी तरफ विधायक की अग्रिम जमानत याचिका भी न्यायालय की समयावधि पूर्ण हो जाने के कारण शनिवार को नहीं दाखिल हो सकी ऐसे में सोमवार को पुनः उनकी अग्रिम जमानत याचिका दायर की जाएगी.
क्या था मामला:
दरअसल, बीते बुधवार विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की स्कॉर्पियो कार को सिमरी थाना क्षेत्र में जब्त किया गया था. कार से पुलिस ने बेहद महंगी शराब की आठ बोतलें बरामद की थी. वहीं, गाड़ी में बैठे चार लोगों को भी गिरफ्तार किया था. मामले में पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर विधायक समेत तीन अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई. इस प्रकार मामले में कुल 7 आरोपी हैं. जिनमें विधायक व दो अन्य फरार हैं. थाने में शराब बरामदगी के मामले के साथ-साथ कार में तीन से अधिक लोगों के बैठने के कारण लॉक डाउन उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया है.
राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष ने विधायक को बताया निर्दोष:
उधर राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत सिंह ने कहा है कि, विधायक की लोकप्रियता से विपक्षी घबरा गए थे जिसके कारण उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, न्यायालय में दूध का दूध और पानी का पानी होगा. उन्होंने कहा कि विधायक की गाड़ी लगातार 4 वर्षों से बक्सर की जनता के लिए इस्तेमाल की जा रही थी. उस दिन भी गाड़ी कोरोना संकट में मजबूर एवं जरूरतमंद लोगों को राशन बांटने के लिए गई थी. उस समय विधायक परिसदन में कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे कि, कल दूसरे प्रखंड में राशन वितरण किया जाएगा. इसी बीच शराब के साथ गाड़ी पकड़े जाने की सूचना मिली जिस पर सभी आश्चर्यचकित रह गए.
0 Comments